छठे वेतन आयोग के एरिएर की अदायगी अभी तक कर्मचारियों को नहीं हुई है
आज हिमाचल प्रदेश सयुक्त कर्मचारी महासंघ का एक शिष्टमडल प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान एवं महासचिव हीरालाल वर्मा की अगुवाई मे मुख्यमंत्री के सचिव राकेश कंवर जी एवं प्रधान सचिव वित्त दिवेश कुमार से सचिवालय में मिला

आज हिमाचल प्रदेश सयुक्त कर्मचारी महासंघ का एक शिष्टमडल प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान एवं महासचिव हीरालाल वर्मा की अगुवाई मे मुख्यमंत्री के सचिव राकेश कंवर जी एवं प्रधान सचिव वित्त दिवेश कुमार से सचिवालय में मिला और मुख्यमंत्री के सचिव ,प्रधान सचिव वित्त एवं मुख्य सचिव के माध्यम से मुख्यमंत्री महोदय को एक ज्ञापन प्रेषित किया जिसमें छठे वेतन आयोग के लंबित एरियर एवं महगाई भत्ता के एरियर की अदायगी को लेकर संयुक्त कर्मचारी महासंघ के माध्यम से अपना पक्ष रखा इस शिष्टमंडल में अध्यक्ष, महासचिव के अतिरिक्त अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे शिष्टमंडल ने अपने ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री के समक्ष मांग रखी की पिछली सरकार में 20% के अनुसार₹50000 तक की अधिकतम राशि एरियर के रूप में 2022 में कर्मचारियों को प्रदान कर दी थीं उसके बाद कोई भी छठे वेतन आयोग के एरिएर की अदायगी अभी तक कर्मचारियों को नहीं हुई है महासंघ ने मांग की है कि कर्मचारियों को 25% या 50000 रुपए की इंस्टॉलमेंट में लम्बित एरियर का भुगतान किया जाए ताकि आने वाले दो-तीन वर्षों में कर्मचारियों की एरियर की देय राशि चूकती हो सके l
साथ ही महासंघ ने यह भी मांग की है कि महंगाई भत्ता का एरियर का भुगतान उनके संबंधित जीपी एफ खातों में क्रेडिट किया जाए जिससे एक तरफ ना तो सरकार को नगद भुगतान करना पड़ेगा और दूसरी तरफ समय रहते कर्मचारियों को भी DA का एरियर उनके खाते में जमा हो जाएंगा l
महासंघ ने उम्मीद व्यक्त की है कि माननीय मुख्यमंत्री कर्मचारी हितेषी होते हुए यह निर्णय लेंगे और जल्द ही कर्मचारियों को उनके एरियर का भुगतान किया जाएगा जो कि लंबे समय से कर्मचारियों की एक प्रमुख माँग भी है



