विविध

उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान जापान रवाना, स्वास्थ्य मंत्री शांडिल की विदेश यात्रा पर मचाया गया हंगामा अब ठंडी खामोशी में बदल गया

समर्थकों ने उठाई आवाज

 

हिमाचल के स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल के विदेश दौरे पर हाय-तौबा मचाने वाली भाजपा अब उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान के जापान दौरे पर चुप्पी साधे बैठी है। ये आवाज स्वास्थ्य मंत्री के समर्थकों ने उठानी शुरू कर दी है

उनका कहना है कि बीते दिनों जब स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल विदेश के दौरे के लिए रवाना होने वाले थे, तो प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी उनकी यात्रा पर टिप्पणी की थी। सोशल मीडिया पर इस खबर ने तहलका मचा दिया, बल्कि पहले ही स्वास्थ्य मंत्री ने अपना दौरा अनिश्चितकालीन समय के लिए स्थगित कर दिया था

लेकिन अब, जब उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान अपने लाल-लश्कर के साथ जापान दौरे पर गए हैं, तो न केवल भाजपा ने चुप्पी साध ली है, बल्कि कांग्रेस के कई नेता भी खामोश दिखाई दे रहे हैं।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

साथ ही, स्वास्थ्य मंत्री के विदेशी दौरे से जुड़ा पत्र सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उनके पुत्र कर्नल (Retd) संजय शांडिल ने भी आपत्ति जताई थी। उन्होंने कहा था कि स्वास्थ्य विभाग के कुछ अधिकारी उनके पिता को जानबूझकर बदनाम करने में लगे हैं। कर्नल संजय शांडिल ने सोशल मीडिया पोस्ट में यह तक लिखा कि विभाग के कुछ अधिकारी दिव्यांगों का भी शोषण करने से नहीं चूक रहे।
राजनीतिक गलियारों में अब यह चर्चा जोर पकड़ रही है कि आखिर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी किसके इशारे पर इस तरह के कदम उठा रहे हैं। नियमों के अनुसार किसी भी कार्यालय के दस्तावेज को सार्वजनिक नहीं किया जाना चाहिए, लेकिन इसके बावजूद विदेशी दौरे की जानकारी कथित तौर पर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी गई, जिससे मंत्री को जनता के क्रिटिसिज़्म का सामना करना पड़ा।
जाहिर है कि स्वास्थ्य मंत्री शांडिल और उनके परिवार की नाराज़गी इस मामले में साफ दिखाई दे रही है, जबकि उद्योग मंत्री हर्षवर्धन का जापान दौरा राजनीतिक चुप्पी की कहानी भी बयान कर रहा है।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close