राष्ट्रीय कोन्स एण्डो दिवस मनाया
हिमाचल प्रदेश सरकारी दंत चिकित्सालय के कन्जर्वेटिव एण्ड एण्डोडोन्टिक्स विभाग) में दिनांक 5 मार्च 2024 को राष्ट्रीय कोन्स एण्डो दिवस मनाया

हिमाचल प्रदेश सरकारी दंत चिकित्सालय के कन्जर्वेटिव एण्ड एण्डोडोन्टिक्स विभाग) में दिनांक 5 मार्च 2024 को राष्ट्रीय कोन्स एण्डो दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ. आशु गुप्ता के करकमलों द्वारा किया गया।

इस अवसर पर इन्स्टीट्यूट में पोस्टर मेकिंग की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में संस्थान के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। जिसमें से अंजली प्रथम, पूजा द्वितीय और अताशी और समिक्षा ने तीसरा स्थान ग्रहण किया।

प्रश्नोतरी प्रतियोगिता में स्नातकोत्तर छात्राओं रिंपी मेहरा और कुंजम गौतम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
इस अवसर पर विभाग ने उपस्थित सभी छात्र छात्राओं व अध्यापकों ने बड़े हर्षोल्लास के साथ भाग लिया और सेल्फी व्याइवंट , गुबारे व रंगोली से पूरे विभाग को सजाया और प्रधानाचार्य डॉ आशु गुप्ता ने जीते हुए छात्राओं को पुरस्कार पर देकर उनका मनोबल बड़ाया।




