मुख्यमंत्री और भाजपा -कांग्रेस के बड़े नेताओं की बयानबाजी पर आम आदमी पार्टी का पलटवार

आम आदमी पार्टी हिमाचल प्रदेश ने राज्य के मुख्यमंत्री सहित भाजपा और कांग्रेस पार्टी के नेताओं द्वारा पार्टी को लेकर दिए गए असंख्य बयानों पर जोरदार पलटवार किया है। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने एक पत्रकार द्वारा पूछे गए सवाल पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि आम आदमी पार्टी पहाड़ की राजनीति चढ़ते हुए हांफ जाएगी जिसका माकूल जवाब देते हुए आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता कल्याण भण्डारी ने कहा है कि इस तरह की प्रतिक्रिया देने से पहले मुख्यमंत्री विधान सभा सदन में दिए गए अपने वरिष्ठ मंत्री ठाकुर महेंद्र सिंह जी के बयान को देख लेते। राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष और भाजपा के वरिष्ठ विधायक रमेश धवाला ने तो अपनी पार्टी में एकता बनाए रखने के साथ आम आदमी पार्टी से सजग व सावधान रहने पर बल दिया है। ऐसे में मुख्यमंत्री का बयान विरोधाभासी है। केंद्रीय कैबिनेट मंत्री श्री अनुराग ठाकुर की आम आदमी पार्टी की सूबे में सक्रियता और स्वीकार्यता को लेकर दी गई टिप्पणी वास्तविकता से कोसों दूर है।
वहीं पर दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी के नेताओं के बयान पार्टी के अंदर उत्पन्न हो रही बेचैनी व खौफ को रेखांकित करते हैं। कांग्रेस नेत्री व पूर्व मंत्री श्रीमती आशा कुमारी ने हिमाचल की तुलना में दिल्ली और पंजाब के मतदाताओं को कम पढ़ा लिखा और राजनीतिक रूप से कम जागरूक करार देकर उनका अपमान किया है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह राठौर, विधायक विक्रमादित्य, जगत नेगी व पवन काजल द्वारा व्यक्त किए गए विचारों में पार्टी को अपनी जमीन दरकती साफ तौर पर नजर आ रही है परंतु वे इस हकीकत से मुंह मोड़ रही है। कल्याण भण्डारी ने आगे बताया कि दोनो दलों के नेता प्रदेश भर में आम आदमी पार्टी को लेकर छिड़ी बहस के चलते इस कदर खौफजदा हैं की विधान सभा के भीतर एक दूसरे को अपने अपने कुनबे को संभाल कर रखने की नसीहत देते दिख रहे हैं। पार्टी प्रवक्ता ने दावा किया कि दोनों दलों के बड़े नेताओं द्वारा पार्टी से जुड़ने के तार भिड़ाए जा रहे हैं और ऐसे नेताओं की फेहरिस्त लंबी होती चली जा रही है। आने वाले समय में दोनों दलों के मौजूदा विधायक व मंत्री आम आदमी पार्टी का दामन थाम सकते हैं। लिहाजा सूबे में एक तीव्र गति का राजनीतिक भूकंप देखने को मिलेगा।



