विविध

सेंट थॉमस विद्यालय में हुआ जूनियर स्पोर्ट्स का आयोजन

तोषकी और कस्तूरी सदन ने किया प्रथम स्थान हासिल

 

शिमला के सेंट थॉमस विद्यालय[ में दिनांक 20 सितम्बर 2025 को जूनियर स्पोर्ट्स डे का आयोजन किया यया , जिसमें छोटे बच्चों ने विविध खेलों और गतिविधियों में हिस्सा लिया।

इस अवसर पर क्राइस्ट चर्च शिमला की पादरी रेवरेंड डॉ. विनीता रॉय ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती विधुप्रिया चक्रवर्ती की अध्यक्षता में जूनियर स्पोर्ट्स डे आरंभ हुआ।

इस जूनियर स्पोर्ट्स डे के अवसर पर विद्यालय के कक्षा 3 से कक्षा 5 तक के चारो सदनों जिसमे शिपकिला। तोषकी , कस्तूरी , और चिनार सदन के विद्यार्थियों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया। प्रतिभागियों ने उत्साह और जोश के साथ अपने खेल कौशल का प्रदर्शन भी किया। इस आयोजन में बतौर दर्शक प्रतिभागियों के अभिभावकों ने शिरकत की।

स्पोर्ट्स डे की शुरआत प्रार्थना गीत से हुए इसके पश्चात कक्षा 3 से कक्षा 5 तक के चारो सदनों के छात्रों द्वारा म्यूजिकल ड्रिल की सूंदर प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुगध कर दिया।

जूनियर स्पोर्ट्स डे में प्रतिभागियों द्वारा विभिन्न तरह के खेलों इत्यादि का प्रदर्शन किया जिसमे म्यूजिकल ड्रिल, ताईक्वांडो , फ्लैट रेस , सैक रेस, लेजियम , थ्री लेग रेस, डंबल पीटी ,मास पीटी, हर्डल रेस ,टग ऑफ़ वॉर इत्यादि खेलों का प्रदर्शन किया। वहीँ छात्रों के अभिभावकों ने भी म्यूजिकल चेयर और बैलेंसिंग द बुक्स जैसे मजेदार खेलों में भाग लिया।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

पुरुस्कार/ मैडल विजेताओं की सूचि::
.टग और वॉर में तोषकी सदन प्रथम स्थान पर रहा।
.मार्च पास्ट में कस्तूरी सदन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। (दोनों सदनों को पुरुस्कार के रूप में ट्रॉफी दी गयी)
.फ्लैट रेस में कक्षा तीसरी के अरमान एवं रावी,कक्षा चौथी के पारुषी एवं मृणाल , कक्षा पांचवी के अरुण एवं मान्य ने प्रथम स्थान हासिल किया।

.सैक रेस में कक्षा तीसरी की हंसप्रिया ने प्रथम , भव्या ने दूसरा और सृष्टि ने तीसरा स्थान हासिल किया, वहीं लड़कों में दीक्षित ने प्रथम ,पूर्वज ने दूसरा और अरमान तीसरे स्थान पर रहा।

.थ्री लेग रेस में कक्षा चौथी के अनिका, महिमा, मैथ्यू और दैविक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

.बाधा दौड़ में पांचवीं कक्षा के मनन और मान्या ने प्रथम स्थान हासिल किया।

विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती विधुप्रिया चक्रवर्ती ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में खेल भावना और शारीरिक फिटनेस टीम वर्क और अनुशासन की भावना को प्रोत्साहित करना था।

वहीं बतौर मुख्य अतिथि क्राइस्ट चर्च शिमला की पादरी रेवरेंड डॉ. विनीता रॉय ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस तरह के कार्यक्रम बच्चों में खेल भावना और एकजुटता का संचार करने के साथ-साथ उन्हें मानसिक और शारीरिक दृष्टि से स्वस्थ रखने के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने यह भी कहा कि स्कूल के इस आयोजन ने बच्चों को न केवल खेलों में भाग लेने का मौका दिया, बल्कि उन्हें टीमवर्क, परिश्रम और आत्मविश्वास जैसे महत्वपूर्ण जीवन के गुण भी सिखाए।

तत्पश्चात विद्यालय की उप-प्रधानाचार्या श्रीमती शैरन नंदा ने मुख्य अथिति और सभी अभिभावकों का धन्यवाद किया।

 

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close