सुक्खू सरकार ने सभी वर्गों को ध्यान रखते हुए सीमित साधनों के बाबजूद भी बेहतर बजट पारित किया

हिमाचल शिक्षक महासंघ (हि .प्र .)ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू दवारा विधानसभा में प्रस्तुत अपने दूसरे बजट भाषण को शिक्षक महासंघ ने जनहितेषी व विकासोन्मुखी करार दिया !प्रेस को जारी संयुक्त विज्ञप्ति में हिमाचल शिक्षक महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष डॉ.प्रेम शर्मा व् महासचिव लायक राम शर्मा शर्मा ने कहा की सुक्खू सरकार ने सभी वर्गों को ध्यान रखते हुए सीमित साधनों के बाबजूद भी बेहतर बजट पारित किया !
प्रदेश के कर्मचारीयो व् पेंशन भोगीयों को मंहगाई भत्ते की चार प्रतिशत किश्त जारी करने तथा अप्रैल 2016 से दिसंबर 2022 तक सेवानिबृत हुए शिक्षकों व कर्मचारीयो को रिवाइज्ड लीव इन कैश मेन्ट व ग्रजुएटी राशि का बजट मैं प्रावधान करने के लिए सरकार का आभार प्रकट किया !शिक्षक नेताओं ने टूर्नामेंट मैं भाग लेने वाले खिलाड़ियो की डाइट मनी राशी में बरीदी करने ,एन .टी .टी .भर्ती करने का स्वागत योग्य कदम बताया !मनरेगा कामगारों ,एम् .डी .एम् वर्करों ,बालवाड़ी कार्यकर्त्ता , ,सिलाई शिक्षिका के मानदेय में वृद्धि के लिए सरकार का धन्यबाद किया !
इसी प्रकार पंचायत जनप्रतिनिधि ,नगरपालिका ,नगरनिगम के चुने हुये प्रतिनिधियो के मासिक मानदेय में बढोत्तरी का स्वागत किया ! लायक राम शर्मा ,महासचिव ,हिमाचल शिक्षक महासंघ (हि .प्र .)




