विविध

नोहराधार से राम लाल व राजगढ़ से अरूण बने खंड अध्यक्ष  

 

अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला सिरमौर की राजगढ़ व नोहराधार इकाई के चुनाव आज निर्विवाद संपन्न हुए जिसमें राजगढ़ खंड से अरुण चौहान को तथा नोहराधार खंड से रामलाल शर्मा को खंड अध्यक्ष की कमान मिली इसके अतिरिक्त नोहराधार खंड से वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगमोहन जनशक्ति विभाग, महासचिव कुलदीप कुमार राजस्व विभाग, कोषाध्यक्ष अनीता कोष एवं लेखाकार विभाग, मुख्य सलाहकार सतेंद्र शिक्षा विभाग उप प्रधान प्रधान शिवम कनिष्ठ अभियंता लोक निर्माण विभाग शिवम व वन विभाग के अशोक कुमार को चुना गया

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

, सयुक्त सचिव तपेंद्र चौहान जनशक्ति विभाग विनीत चौहान पशुपालन विभाग, प्रैस सचिव हजारी ठाकुर राजस्व विभाग, संगठन सचिव सुरेश चौहान शिक्षा विभाग , कानूनी सलाहकार जितेंद्र सिंह जलशक्ति विभाग इसी प्रकार राजगढ़ खंड से महासचिव पद के लिए नंदलाल पशुपालन विभाग, वरिष्ठ उप प्रधान पद के लिए शजगदीश कुमार उद्यान विभाग, मुख्य सलाहकार पद के लिए नागेंद्र ठाकुर पशुपालन विभाग ,उप प्रधान लिए श्जोगिंदर सिंह पशुपालन विभाग ,रविंद्र कुमार वन विभाग, रामस्वरूप स्वास्थ्य विभाग एवं रंजना उद्यान विभाग, वित्त सचिव नरेंद्र चौहान जल शक्ति विभाग तथा संयुक्त सचिव समर सिंह शिक्षा विभाग व घनश्याम लोक निर्माण विभाग , कानूनी सलाहकार अनिल शर्मा वन विभाग, प्रेस सचिव श्री दिनेश कंवर वन विभाग व संगठन सचिव राजू लोक निर्माण विभाग से निर्विवाद निर्वाचित हुए।

इन बैठको मे विभिन्न विभागो के 100 से अधिक कर्मचारीयो ने भाग लिया।

 

इस अवसर पर राजगढ़ मे एन पी एस ई खंड अध्यक्ष प्रवीण शर्मा तथा नोहराधार मे एन पी एई जिलाध्यक्ष सुरेंद्र पुंडीर विशिष्ट आमंत्रित रूप से उपस्थित रहे तथा नवनिर्वाचित कार्यकारणी को हार्दिक बधाई दी तथा आशा व्यक्त की कि शीघ्र ही सम्पूर्ण हिमाचल मे अराजपत्रित संघ के निर्विवाद चुनाव सम्पन्न होंगे तथा नई कार्यकारणी कर्मचारी हितार्थ ऐतिहासिक कदम उठाएगी।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close