कैबिनेट सब कमेटी द्वारा अंतिम फाइल कैबिनेट के लिए जो की है तैयार अभी तक कैबिनेट में नहीं गई

27/01/2024/ से हिमाचल प्रदेश के एसएमसी अध्यापक क्रमिक अनशन पर बैठे हैं,सरकार के द्वारा इस पर कोई गौर न करने पर 8/02/2024/ से क्रमिक अनशन के समर्थन में प्रदेश के 2555 एसएमसी अध्यापक पेन डाउन स्ट्राइक पर हैं 12/02/2024 से से प्रदेश के विंटर क्लोजिंग स्कूल भी खुल चुके हैं, सैंकड़ों स्कूल एसएमसी अध्यपकों के ही सहारे हैं, इसके साथ प्रत्येक एसएमसी अध्यापक अन्य विषयों को भी पढ़ा रहे हैं क्योंकि इस समय पर हजारों पद खाली पड़े हैं। बच्चों की परीक्षाएं सर पर है,।
प्रदेश की जनता भी लेटर और वीडियो के माध्यम से सरकार से गुहार कर रही हैं कि उनके बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है परन्तु सरकार सभी बातों को जानते हुए भी कोई गौर नहीं फरमा रही है, एसएमसी अध्यपकों का कहना है कि यदि कैबिनेट सब कमेटी द्वारा अंतिम फाइल कैबिनेट के लिए त्यार की है जो अभी तक कैबिनेट में नहीं गई है उन्होंने सरकार से यह मांग की है कि सरकार जल्द हमें नियमित करें ताकि बच्चों की पढ़ाई सुचारू रूप से हो सके।

