विशेषशिक्षा

ख़ास खबर: प्रधानमंत्री से संवाद करेंगे हिमाचल के तीन छात्र

हिमाचल प्रदेश के तीन छात्र परीक्षा पे चर्चा-2024 में भाग लेंगे

 

हिमाचल प्रदेश के तीन छात्र परीक्षा पे चर्चा-2024 में भाग लेंगे I समग्र शिक्षा के राज्य परियोजना निदेशक  राजेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश की ओर से छात्र अखिल(विजेयता राष्ट्रीय कला उत्सव-विशेष अतिथि) जिला कांगड़ा दो अन्य छात्राओं कनिका ठाकुर(St. Lukes Sen. Sec. School)जिला सोलन,एकता(श्री जवाहर  नवोदय विद्यालय(पेखुबेला) जिला ऊना को गणतंत्र दिवस परेड – 26 जनवरी, Beating Retreat ceremony – 28 जनवरी, 2024  में आमंत्रित किया गया है ।साथ ही यह तीनों परीक्षा पे चर्चा –2024 में 29th जनवरी  को हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

तीनों छात्र भारत मंडपम में 29 जनवरी को शामिल होंगे और माननीय प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी से संवाद करेंगे हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय कला उत्सव 2023 -24 में जिला कांगडा के राजकीय सीनियर सेकेंडरी विद्यालय कोसरी के छात्र अखिल ( कक्षा 12 वीं ) ने 2 डी विजुअल आर्ट (Male category) में देश भर में प्रथम स्थान प्राप्त किया थाअन्य का चयन  MyGov पोर्टल पर प्रतियोगिता के माध्येम से हुआ है I

 

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close