विशेषशिक्षा

ख़ास खबर: प्रधानमंत्री से संवाद करेंगे हिमाचल के तीन छात्र

हिमाचल प्रदेश के तीन छात्र परीक्षा पे चर्चा-2024 में भाग लेंगे

No Slide Found In Slider.

 

हिमाचल प्रदेश के तीन छात्र परीक्षा पे चर्चा-2024 में भाग लेंगे I समग्र शिक्षा के राज्य परियोजना निदेशक  राजेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश की ओर से छात्र अखिल(विजेयता राष्ट्रीय कला उत्सव-विशेष अतिथि) जिला कांगड़ा दो अन्य छात्राओं कनिका ठाकुर(St. Lukes Sen. Sec. School)जिला सोलन,एकता(श्री जवाहर  नवोदय विद्यालय(पेखुबेला) जिला ऊना को गणतंत्र दिवस परेड – 26 जनवरी, Beating Retreat ceremony – 28 जनवरी, 2024  में आमंत्रित किया गया है ।साथ ही यह तीनों परीक्षा पे चर्चा –2024 में 29th जनवरी  को हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे

No Slide Found In Slider.
No Slide Found In Slider.

तीनों छात्र भारत मंडपम में 29 जनवरी को शामिल होंगे और माननीय प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी से संवाद करेंगे हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय कला उत्सव 2023 -24 में जिला कांगडा के राजकीय सीनियर सेकेंडरी विद्यालय कोसरी के छात्र अखिल ( कक्षा 12 वीं ) ने 2 डी विजुअल आर्ट (Male category) में देश भर में प्रथम स्थान प्राप्त किया थाअन्य का चयन  MyGov पोर्टल पर प्रतियोगिता के माध्येम से हुआ है I

 

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close