शिक्षा

खुला पत्र: दसवीं तथा +2 कक्षा के लिए बोर्ड द्वारा 11 जनवरी 2024 को जारी की गई प्रस्तावित सूची पर आपत्ति

सचिव, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला जिला कांगड़ा हि०प्र० को नरेश महाजन ने लिखा पत्र

सेवा में

सचिव महोदय
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला जिला कांगड़ा हि०प्र०

विषय: दसवीं तथा +2 कक्षा के लिए बोर्ड द्वारा 11 जनवरी 2024 को जारी की गई प्रस्तावित सूची के संदर्भ में।

महोदय

हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ आपके कार्यालय द्वारा जारी की गई प्रस्तावित दिनांक सूची के विषय में अध्यापकों से प्राप्त हुई आपत्तियों से आपको अवगत करवाना चाहता है तथा निम्नलिखित सुझाव आपके ध्यानार्थ लाना चाहता है संघ आशा करता है की आप इन आपत्तियों को नजर अंदाज ना करते हुए इन सुझावों को अमल में लाने ।का पूरा प्रयास करेंगे।
हमारे संघ द्वारा दिये गये सुझाव निम्नलिखित हैं।

1.हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड दसवीं तथा +2 कक्षा के लिये परीक्षा अलग अलग समय में न करवा कर पिछले वर्षों की भाँति इन दोनों परीक्षाओं को सुबह के सत्र में 9 से 12 बजे ही करवाए व शाम को 2 से 5 बजे तक SOS के विद्यार्थियों के लिए 10वीं व +2 की परीक्षाएं करवाने पर ज़रूर विचार करे।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

2. प्रस्तावित दिनांक सूची में दसवीं कक्षा के लिए व 12वीं कक्षा के लिए साइंस विषय,वाणिज्य विषय व कला विषयों यानि कि प्रत्येक विषय के लिए कम से कम तीन छुट्टियों का प्रावधान करने पर ज़रूर विचार करे तांकि विद्यार्थी अच्छे से तैयारी कर सकें और अपने लिए अच्छे अंक हासिल कर अपना भविष्य बना सकें।
3. संघ मांग करता है बोर्ड में अध्यक्ष की स्थाई नियुक्ति ही विधार्थियों, अध्यापकों व बोर्ड कर्मचारियों के लिए लाभांवित होगी। इसलिए बोर्ड जल्द से जल्द सरकार से स्थाई नियुक्ति प्रदान करने के लिए सरकार को संघ का प्रस्ताव अग्रेषित करे।
4. संघ मांग करता है कि बोर्ड द्वारा संबद्धता शुल्क, पंजीकरण शुल्क में जो भारी भरकम बढ़ोत्तरी की गई है उसे विधार्थी हित में जल्द से जल्द वापिस लिया जाए।

 

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close