ब्रेकिंग-न्यूज़

शिक्षा मंत्री ने जुब्बल में हुई सड़क दुर्घटना पर किया शोक व्यक्त

शिमला 09 जनवरी –
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज जुब्बल के नंदपुर सड़क में चीग कैंची नजदीक काली माता मंदिर पटवार सर्कल अन्टी उप तहसील सरस्वती नगर में हुए सड़क हादसे पर गहरा दुःख प्रकट किया और मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह दुर्घटना बेहद दुखद है जिसमें 04 लोगों की मृत्यु हुई है। शिक्षा मंत्री ने भगवान से मृतकों की आत्मा को शांति प्रदान करने और उनके परिजनों को इस अपूरणीय क्षति को सेहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
उल्लेखनीय है कि आज लगभग 1:30 नंदपुर सड़क में चीग कैंची नजदीक गाड़ी न.HP39A0875 दुर्घटनाग्रस्त होकर 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी जिसमें मनीष पुत्र भागमल गांव व डा0 नन्दपूर त0 जुब्बल जिला शिमला उम्र 42 वर्ष, अंजना पत्नी मनीष गांव व डा0 नन्दपूर त0 जुब्बल जिला शिमला उम्र 38 वर्ष, जगत राम पुत्र श्री रामदास गांव पुराना जुब्बल डा0 व त0 जुब्बल जिला शिमला उम्र 70 वर्ष और बिमला पत्नी जगत राम गांव पुराना जुब्बल डा0 व त0 जुब्बल जिला शिमला उम्र 60 वर्ष की मौका पर ही मृत्यु हो गई। जिला प्रशासन द्वारा मृतकों के परिजनों को फौरी राहत राशि जारी कर दी गई है।
Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close