EXCLUSIVE: आईजीएमसी में “दवा निरीक्षक “टीम की दस्तक
अस्पताल के अंदर से उठाये जाँच के लिए सैंपल

अस्पतालों में भी दवा गुणवत्ता पर नज़र रखने के लिए औचक निरीक्षण जारी है जिसमें आज आईजीएमसी में दवा निरीक्षक टीम ने दबिश दी । जानकारी के मुताबिक अस्पताल के भीतर से ही कई दवाओं के सैंपल जांच के लिए उठाय गए है ।
ग़ौर हो कि समय दर समय दवाओं की जांच करना जरूरी है जिसमे ये चेक किया जाता है कि जो कंपनी अस्पतालों को दवा मुहैया करवा रही है वह गुणवत्ता के मानक पूरे कर भी रही है या नहीं ।
ग़ौर हो कि IGMC प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल में गिना जाता है प्रति दिन अस्पताल में हज़ारों मरीज इलाज करवाने आते है जिसमे मरीजों को निशुल्क भी दवा दी जाती है l
उन दवा पर नजर रखना भी जरूरी है जिसके तहत समय दर समय निरीक्षकों के तहत दवाओं के सैंपल लैब भेज कर इस पर नजर रखी जाती है।
इससे पहले भी आईजीएमसी में एक इंजेक्शन का सैंपल फेल हुआ था फिलहाल जो मामले फेल होते है उस पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाती है