विविध

रा.प्रा.पा. ओखरू में भरा जाएगा पार्ट टाइम मल्टी टास्क वर्कर का एक पद

08 जनवरी से 22 जनवरी, 2024 तक करें आवेदन


शिमला, 04 जनवरी – हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा अधिसूचित पार्ट टाइम मल्टी टास्क वर्कर पॉलिसी 2020 तथा उसमे समय-समय पर हुए संशोधनों के अनुसार प्रारम्भिक शिक्षा खंड कसुम्पटी-प्रथम (प्रारम्भिक शिक्षा विभाग हि०प्र०) जिला शिमला की राजकीय प्राथमिक पाठशाला ओखरू मे पार्ट टाइम मल्टी टास्क वर्कर का एक पद मासिक मानदेय 5625 रुपये  (केवल दस शैक्षणिक माह के लिए) भरा जा रहा है। यह जानकारी खण्ड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी, कसुम्पटी घनश्याम सिंह ने दी।
उन्होंने बताया कि इस पद के लिए इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र सादे कागज पर सभी प्रमाण पत्रों, दस्तावेजों की स्व प्रमाणित फोटो कॉपी और दो पास पोर्ट साइज फोटो सहित प्रारम्भिक खंड शिक्षा अधिकारी कसुम्पटी-प्रथम, जो कि होम-गार्ड बिल्डिंग यू०एस०क्लब शिमला-01 में स्थित है, में 08 जनवरी, 2024 से 22 जनवरी, 2024 तक किसी भी कार्य दिवस पर प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक जमा करवा सकते है।
उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथि के पश्चात कोई भी आवेदन स्वीकार्य नहीं किया जाएगा। आवेदन के लिए प्रार्थी की आयु 18 से 45 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। ऊपरी आयु सीमा मे नियमानुसार छूट देय है। इस बारे में विस्तृत जानकारी के लिए प्रारम्भिक शिक्षा खंड कसुम्पटी-प्रथम के कार्यालय से किसी भी कार्य दिवस पर 10ः00 से 05ः00 बजे तक 0177-2813713 टेलीफोन, ईमेल beeokasumpati@gmail.com और व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर प्राप्त कर सकते है।
उन्होंने बताया कि आवेदन के साथ अभ्यर्थी और पाठशाला के वार्ड का नाम व संख्या, पंचायत एवं अन्य स्थानीय निकाय सहित जहां वे स्थित है, का प्रमाण पत्र (संबन्धित ग्राम पंचायत सचिव अथवा शहरी स्थानीय निकाय मे संबन्धित कार्यकारी अधिकारी द्वारा जारी किया हुआ हो), जन्म तिथि/ आयु प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, विधवा/अनाथ /संदर्भित दिव्यांग प्रमाण पत्र, ऐसे परिवार का सदस्य जो अत्याधिक गरीब/दयनीय परिस्थिति मंे रह रहा हो, का प्रमाण पत्र, पति द्वारा परित्यक्त नारी प्रमाण पत्र, उन अभ्यार्थियों के लिए जिन के परिवार ने पाठशाला हेतू भूमि दान की है, से भूमि दान प्रमाण पत्र, अभ्यर्थी जो अनुसूचित-जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/गरीबी रेखा से नीचे संबंध रखता हो, का प्रमाण पत्र, अभ्यर्थी  जिनके परिवार से कोई भी सदस्य सरकारी या गैर सरकारी नौकरी में नहीं है का प्रमाण पत्र की स्व प्रमाणित प्रतियाँ संलग्न की जानी है।

WhatsApp Image 2025-08-15 at 3.49.34 PM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 3.50.07 PM
IMG_0019
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.16 PM
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.16 PM (1)
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.17 PM
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.17 PM (1)
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.17 PM (2)
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.18 PM
Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close