
शिमला के एक परिचालक द्वारा एक इंस्पेक्टर के व्यवहार पर सवाल उठाय गये हे। इसकी शिकायत थाना पुलभाल तहसील चौपाल, ज़िला शिमला की गई ही । जिसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है । इसमें परिचालक ने जाँच की माँग की है। हालाँकि जाँच के बाद सच के ऊपर से पर्दा उठेगा लेकिन वीडियो में परिचालक ने काफ़ी सवाल उठाय है। अब देखना यह है कि जाँच में संबंधित अधिकारियों द्वारा कितनी तेज़ी लाई जाती है।


