ब्रेकिंग-न्यूज़
बड़ी खबर: सावन की गुप्त शिवरात्रि पर शिमला पर संकट
जंगल के बीचो बीच था शिव मंदिर, देखें पहले और अभी की तस्वीर,मलवा गिरा लगभग 30 लोगों के फंसे होने की आशंका

सावन के अंतिम सोमवार और गुप्त शिवरात्रि पर शिमला पर संकट आ गया है।समरहिल के शिव मंदिर में सुबह ही बड़ा हादसा हो गया है। जिसमें शिव मंदिर पर मलबा और कई पेड़ गिरे हैं। पहले और अब की स्थिति देखी जाय तो समर हिल का शिव मंदिर पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है

जिसमें लगभग 40 से अधिक लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है कि मंदिर के अंदर से फंसे होने वाले लोग भी अपने को बचाने की गुहार लगा रहे हैं। बचाव कार्य जारी है और पूरी उम्मीद की जा रही है कि फंसे लोगों को बचा दिया जाएगा ।जिसमें जिला शिमला प्रशासन के साथ सभी टीम मौके पर पहुंच गई है



