EXCLUSIVE: कई ज़िलों में सुस्त चल रहे ”आउट ऑफ़ स्कूल स्टूडेंट “प्रोजेक्ट में तेज़ी लाने के आदेश
समग्र शिक्षा मसले पर गंभीर, अभी कई ज़िलों में काफ़ी कम मिले है बच्चे

असर न्यूज़ की ख़बर का असर
हिमाचल में आधार स्तर पर उन बच्चों को खोजा जाएगा जो पढ़ना तो चाहते है पर किसी कारणवश स्कूल नहीं जा पा रहे होते है। इस बाबत हिमाचल के समग्र शिक्षा ने गंभीरता ज़ाहिर की है। जिसमे
सभी ज़िलों में आउट ऑफ़ स्कूली बच्चों को खोजने के प्रोजेक्ट में तेज़ी लाने के आदेश जारी किए है। एसा इसलिए भी है क्योंकि हिमाचल के कई ज़िलों में काफ़ी कम बच्चे खोजे गये है ।
बॉक्स
हालाँकि एसा नहीं है कि हिमाचल के सभी ज़िलों में ये कार्यक्रम सुस्त चल रहा है बल्कि काँगड़ा ज़िले में डीसी काँगड़ा के तहत काफ़ी अच्छा आँकड़ा सामने आया है जिसमे कई बच्चे स्कूल तक पहुँचाए गए हैं ।
यानी की अब इस प्रोजेक्ट को अब बारीकी से चलाया जाना है।
बॉक्स
असर न्यूज़ ने उठाया था मामला
असर न्यूज़ ने भी इस बाबत मामला उठाया है। जिस पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई है ।
![]()
बॉक्स
समग्र शिक्षा के निदेशक राजेश शर्मा का कहना है कि इस प्रोजेक्ट पर गंभीरता से काम करने के निर्देश जारी कर दिये है। सभी बच्चों को स्कूल लाया जाएगा।




