ख़ास ख़बर। शिमला में होगा प्रदेश का पहला ई स्पोर्ट्स टूर्नामेंट
*24 दिसंबर को शिमला में प्रदेश का पहला ई स्पोर्ट्स टूर्नामेंट*

हिमाचल की राजधानी शिमला में स्थित गीकटोपिया कंपनी द्वारा 24 दिसंबर को आयोजित होने वाला है प्रदेश का पहला ई स्पोर्ट्स टूर्नामेंट।टूर्नामेंट शिमला के गेटी थिएटर में आयोजित किया जाएगा, जिसमें लगभग 64 प्रतिभागी होंगे। टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि के रूप में एसपी शिमला संजीव गांधी और पूर्व विधायक केहर सिंह खाची भी शिरकत करेंगे।
पहला पुरस्कार दस हजार रुपये की धनराशि के साथ होगा।यह इस साल में प्रदेश में हो रहे पहले ई स्पोर्ट्स टूर्नामेंट का आयोजन है, जो टेकन 7 नामक खेल के साथ होगा
आयोजक अक्षित वर्मा और मोहित शांडिल ने बताया है कि इस आयोजन से स्पोर्ट्स को हिमाचल में बढ़ावा देने का उनका प्रयास है, जिसे स्थानीय समुदाय ने सराहा है। टूर्नामेंट में भाग लेने के इच्छुक लोगों से अनुरोध है कि वे जल्दी से अपना पंजीकरण कराएं ताकि उन्हें इस रोमांचक ई-स्पोर्ट्स के टूर्नामेंट में शामिल होने का मौका मिल सके। ऑनलाइन गेमिंग के प्रति लोगों की उत्साहपूर्ण प्रतिभाएं देखकर, वे आशा कर रहे हैं कि यह टूर्नामेंट सफल रहेगा।
