राजकीय उच्च पाठशाला विकासनगर में “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” एवं “पोषण माह” का उत्सव

विकासनगर स्थित राजकीय उच्च विद्यालय विकासनगर में “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान एवं “पोषण माह” के अंतर्गत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पार्षद श्रीमती रचना भारद्वाज उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में सीडीपीओ श्रीमती इंदु शर्मा एवं पर्यवेक्षक श्रीमती नर्वदा शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुईं। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रेनू रतन ने अतिथियों का स्वागत किया और कार्यक्रम का संचालन किया।
प्रभारी बंदना शर्मा टीजीटी विज्ञान ने बताया कि इस अवसर पर विद्यालय में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करवाया गया जिसमें भाषण प्रतियोगिता, चित्रकला और स्लोगन लेखन कार्यक्रम सम्मिलित थे।
कार्यक्रम में गोद भराई, अन्नपराशन,पोषण वाटिका, बालिकाओं की शिक्षा, महिलाओं के सशक्तिकरण और कुपोषण उन्मूलन पर विशेष जोर दिया गया। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक गण दीपिका ,निशा, राज शर्मा, भगत राम,रंजू, विनोद चौहान , रवींद्र ,राहुल वर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे।अतिथियों ने अपने संबोधन में समाज को यह संदेश दिया कि बेटी केवल परिवार की शान ही नहीं, बल्कि राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य की धुरी है। साथ ही, पोषण माह के अंतर्गत संतुलित आहार, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य पर भी जागरूकता संदेश दिए गए। मुख्याध्यापिक श्रीमती रेनू रत्न ने बेटियों को देश की वीरांगनाओं की भांति आगे बढ़ने की प्रेरणा दी । कार्यक्रम के अंत में मुख्यतिथि द्वारा विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए
अंत में विद्यालय प्रबंधन द्वारा सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया गया।




