प्री प्राइमरी के बच्चों को खेल खेल में मिलेगा सबक़

प्री–प्राइमरी कार्यक्रम के तहत समग्र शिक्षा हिमाचल द्वारा पांच दिवसीय राज्य स्तरीय मेंटरिंग कार्यशाला का आयोजन कृषि सहकारी कर्मचारी प्रशिक्षणसंस्थान सांगटी, शिमला के सभागार में किया जा रहा है । यह कार्यशाला 18 से 22 दिसंबर, 2023 तक अयोजित की जाएगी ।कार्यशाला का आयोजन राजेश शर्मा राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा, के मार्गदर्शन में किया जा रहा है । इस कार्यशाला में विभिन्न जिलो से लगभग 60 प्रतिभागी मेंटर केआरपी के तौर पर भाग लें रहें हैं |
आगामी चरण में इस समूह के सदस्य जिला स्तर पर होने वाली मेंटरिंग कार्यशालाओं का आयोजन करेंगे व उसमें प्रमुख संसाधन व्यक्ति के रूप में अपनी भूमिका निभाएँगे |
राज्य प्री-प्राइमरी समन्वयक दिलीप वर्मा ने जानकारी देते हुये कहा है कि कार्यशाला में प्रतिभागियों का प्री-प्राइमरी कार्यक्रम के तहत कक्षा नर्सरी और के.जी के छात्रों को खेल विधि के माध्यम से पढ़ा रहे शिक्षकों के सहयोग हेतु चयनित मेंटर कैडर का क्षमता विकास किया जायेगा | इस दिशा में हिमाचल प्रदेश के सभी प्री-प्राइमरी कक्षाओं को पढ़ा रहे शिक्षकों की पांच विकास आधारित कार्यशालाएँ इसी वर्ष सत्र के आरम्भ में विभिन्न स्तरों पर संपन्न की जा चुकी हैं |
उन्होने आगे कहा कि विभिन्न स्तरों पर कार्यरत शिक्षा अधिकारियों को प्री-प्राइमरी कार्यक्रम में सहयोग करने के लिए प्रोत्साहित करना इस कार्यशाला का मुख्य लक्ष्य है | इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए सूबे में 620 मेंटर्स का एक समूह गठित किया जायेगा जिसमें जिला स्तरीय चयनित प्री-प्राइमरी समन्वयक, बी.ई.ई.ओ. और चयनित केंद्र मुख्य शिक्षक सम्मिलित रहेंगे |इस कार्यशाला में निरीक्षक के बजाय मार्गदर्शक की भूमिका निभाने पर बल दिया जायेगा | जिससे शिक्षकों व मेंटर्स के बीच विश्वास पूर्ण वातावरण का निर्माण हो सके व छात्रों के सर्वांगीण विकास से संबधित कौशलों का विकास हो पाए |




