विविध

कांग्रेस सांसद का घोटाला , 210 करोड़ रुपये से अधिक का कैश बरामद : बिंदल

No Slide Found In Slider.

 

शिमला, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा की झारखंड से कांग्रेस सांसद धीरज साहू से जुड़े व्यापारिक समूह के ठिकानों पर झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में 06 दिसंबर, बुधवार से जारी आयकर विभाग की छापेमारी में अब तक 210 करोड़ रुपये से अधिक का कैश बरामद हो चुका है। अभी बरामद रुपयों की गिनती चल ही रही है। ऐसे में यह जब्त राशि और बढ़ सकती है। इस रेड में देश में कानूनी तरीके से जब्त की जानेवाली सबसे बड़ी नकदी होने का अनुमान लगाया जा रहा है। जब्त नोटों की संख्या इतनी ज्यादा कि उन्हें गिनने के लिए मंगवाई गई मशीनें भी खराब हो गई। कार्रवाई को इतना गोपनीय रखा गया था कि रेड में शामिल लोगों को मालूम नहीं था कि कहां जाना है। प्रथम दृष्टया जो सबूत हैं, वे ऑफ-द-बुक बिक्री, धोखाधड़ी वाली खरीदारी और काल्पनिक खर्चों की ओर इशारा करते हैं। अभी इसकी विस्तार से जांच होगी। रांची में धीरज साहू के व्यापारिक समूह से संबंधित 08 बैंक लॉकर मिले हैं जिन को फ्रीज कर दिया गया है। डिजिटल उपकरणों की इमेजिंग का काम चल रहा है। जांच अभी जारी है। डिजिटल उपकरणों और दस्तावेजों से एकत्र किए गए सबूतों की आगे की जांच की जा रही है और सत्यापन किया जा रहा है। इस प्रक्रिया से संपत्तियों और बेहिसाब लेनदेन के सबूत सामने आने की उम्मीद है। क्या कारण रहा कि चतरा से 2 बार लोकसभा का चुनाव हार चुके धीरज साहू को कांग्रेस ने तीसरी बार में राज्य सभा सांसद बनाया? धीरज साहू 2010 से राज्य सभा सांसद हैं। कांग्रेस, करप्शन और कैश एक दूसरे के पर्यायवाची बन गए हैं। धीरज साहू राहुल गाँधी के काफी करीबी हैं। भारत जोड़ो यात्रा में भी धीरज साहू राहुल गाँधी के साथ थे। 210 करोड़ से अधिक कैश मिलने के बावजूद कांग्रेस के शीर्ष नेता सोनिया गाँधी, राहुल गाँधी और मल्लिकार्जुन खरगे इस पर चुप्पी साधे हुए हैं। आखिर क्यों? जनता से जो लूटा है, उसकी पाई-पाई लौटानी पड़ेगी, यह मोदी की गारंटी है। मोदी की गारंटी मतलब बेईमानों से पाई-पाई वसूलने की गारंटी।

No Slide Found In Slider.
No Slide Found In Slider.

उन्होंने कहा की एक तरफ घमंडिया गठबंधन है जहां भ्रष्टाचार, कमीशनखोरी, लूट-खसोट और दलाली की गारंटी है और दूसरी तरफ आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की गारंटी है जो भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। अगर एक कांग्रेसी सांसद के पास 200 करोड़ रू की नगदी पकड़ी गई, त बाकी सभी कांग्रेस सांसदों के पास कितनी नकदी होगी? इस हिसाब से तो गांधी परिवार विश्व का सबसे भ्रष्टाचारी परिवार है। राहुल गांधी जी, ऐसे कितने आर्टिस्ट है कांग्रेस में? जनता से लूटे हुए पैसे का हिसाब-किताब हर रोज़ लिया जायेगा, ये ‘मोदी की गारंटी’ है। कांग्रेस की मोहब्बत की दुकान से निकला नोटों का पहाड़ और गिनती जारी है। मोहब्बत की दुकान के एक फ्रेंचाइजी के गल्ले में 200 करोड़ के नोट मिले हैं। खूब “बिक्री” हुई है लगता है। सारी मोहब्बत कुछ यूं बिक गई तभी पास में सिर्फ हिंदुत्व और सनातन से नफरत बची है। कांग्रेस के आलाकमान और गांधी खानदान को देश को ये बताना होगा कि उनके जिस सांसद के 10 ठिकानों से जो 200 करोड़ रुपये बरामद हुए, ये कांग्रेस नेता गांधी खानदान में किसका ATM था? अब तक कांग्रेस पार्टी ने चुप्पी साध रखी है। ये कौन है जिसका ATM बनकर कांग्रेस का ये नेता उभरा है?जहां कांग्रेस का जनप्रतिनिधि होगा, वहां इस बात की गारंटी है कि वह भ्रष्टाचार अवश्य ही करेगा। ऐसे घोटाले और भ्रष्टाचार के सेंटर का नाम यदि ‘गांधी करप्शन सेंटर’ रख दिया जाए तो यह गलत नहीं होगा क्योंकि ऐसे सभी कामों की ट्रेनिंग उन्हीं के द्वारा दी जाती है। INDI एलायंस यानी घमंडिया गठबंधन के नेता भ्रष्टाचार कर लूट खसोट करते हैं और जब ED, CBI, और ।। जैसी जांच एजेंसी अपना काम करती हैं, तो सारे भ्रष्टाचारी नेता एक होकर जांच एजेंसियों पर आरोप लगाने लगते हैं।भ्रष्टाचार की काली कमाई से कांग्रेस नेता अपनी जेब भर रहे हैं और यह सारा पैसा गांधी परिवार की तिजोरी तक जाता है। यह सारा पैसा जनता की गाढ़ी कमाई का है, जिससे कांग्रेस के नेता अपने घर भर रहे हैं। यह बहुत आश्चर्यजनक है कि खड़गे, सोनिया गाँधी और राहुल गांधी चुप्पी इन मामलों साधे बैठे हैं।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close