ख़ास ख़बर: केवल 31 मार्च नही बल्कि 2वर्ष पूरा होने पर नियमित हो अनुबंध कर्मचारी : सुरेंद्र पुंडीर
उठी आवाज

हिमाचल प्रदेश विद्यालय प्रवक्ता संघ जिला सिरमौर ने केवल सरकार से 31 मार्च को अर्थात वर्ष में एक बार ही अनुबंध कर्मचारियों को नियमित करने के आदेशों को वापिस लेने की मांग की हैं।जिला अध्यक्ष सुरेंद्र पुंडीर ,महासचिव आई डी रही, निवर्तमान राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेन्द्र नेगी, पूर्व महासचिव संजय शर्मा, कोषाध्यक्ष विजय वर्मा ,राज्य कार्यकारिणी सदस्य रमेश नेगी, सतीश शर्मा, राजेश शर्मा, प्रेम पाल पठानिया ,सतपाल सिंह, बलबीर शर्मा, प्रेम कश्यप, राजेंद्र झामटा, रमा शर्मा, संध्या चौहान आदि ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लोक सेवा आयोग अथवा अन्य चयन बोर्ड के माध्यम से चयनित कर्मचारियों की सेवाओं को उनकी नियुक्ति को तिथि के ठीक दो वर्ष बाद स्वत ही नियमित होने का प्रावधान होना चाहिए।
वर्ष में केवल एक तिथि को नियमित करने से जहां कुछ कर्मचारियों को ठीक दो वर्ष बाद नियमित किया जाएगा वही कुछ ऐसे भी कर्मचारी होंगे जिन्हें नियमित होने के लिए 2 वर्ष 11 माह एवम् 29 दिन तक प्रतीक्षा करनी होगी ।अत यह फैसला न्यायोचित नहीं इसलिए प्रवक्ता संघ सरकार से इस आदेश को तुरंत प्रभाव से निरस्त करने का निवेदन करता हैं।



