विविध
शिमला: ई. देश राज ने हिमाचल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड में निदेशक(इलेक्ट्रिकल) के रूप में कार्यभार ग्रहण किया

शिमला: ई. देश राज ने आज यहां हिमाचलप्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड में निदेशक(इलेक्ट्रिकल) के रूप में कार्यभार ग्रहण किया।वह राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, हमीरपुर सेइलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक हैं; जिसेपहले रीजनल इंजीनियरिंग कॉलेज के नाम सेजाना जाता था। उन्हें एचपीएसईबी लिमिटेड औरएचपीपीसीएल में विभिन्न पदों पर 25 वर्षों काअनुभव प्राप्त है। उन्होंने लारजी हाइड्रो इलेक्ट्रिकप्रोजेक्ट, उहल-III हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट औरएचपीएसएलडीसी में काम किया है। वह पहलेएचपीपीसीएल में महाप्रबंधक इलेक्ट्रिकल के पदपर तैनात थे। निदेशक (विद्युत) का पद13.10.2022 से रिक्त चल रहा था।


