हिमाचल में प्रदूषण पर वार

हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय, कुल्लू ने “स्वच्छ हिमाचल – स्वस्थ हिमाचल अभियान 2021” के तहत एक सप्ताह भिन्न जगहों पर स्वछता तथा जागरूकता अभियान करवाया।
1) दिनांक 09.08.2021 को क्षेत्रीय कार्यालय कुल्लू ने ओद्योगिक क्षेत्र, शमशी में जिला ओद्योगिक विभाग तथा ओद्योगिक इकाइयों के साथ स्वछता तथा जागरूकता अभियान करवाया। जिसमे 906 किलो ग्राम कचरा एकत्रित किया और एकत्रित किये गए कचरे को कूड़ा प्रबंधन इकाई, रंगरी में निष्पादन लिए भेजा गया।
2) दिनांक 10.08.2021 को क्षेत्रीय कार्यालय ने ग्राम पंचायत कहलेली तथा जगतसुख (TDC) में स्वछता तथा जागरूकता अभियान करवाया, जिसमे 1946 किलो ग्राम कचरा एकत्रित किया और एकत्रित किये गए कचरे को कूड़ा प्रबंधन इकाई, रंगरी में निष्पादन के लिए भेजा गया।
3) दिनांक 11.08.2021 को क्षेत्रीय कार्यालय ने नगर पंचायत बंजार, ग्राम पंचायत वशिष्ट तथा ग्राम पंचायत चिचोगा में स्वछता तथा जागरूकता अभियान करवाया। जिसमे 3294 किलो ग्राम कचरा एकत्रित किया और एकत्रित किये गए कचरे को कूड़ा प्रबंधन इकाई, रंगरी में निष्पादन के लिए भेजा गया।
4) दिनांक 12.08.2021 को क्षेत्रीय कार्यालय ने ग्राम पंचायत बरशैनी तथा ग्राम पंचायत मशगांव में स्वछता तथा जागरूकता अभियान करवाया। जिसमे 6250 किलो ग्राम कचरा एकत्रित किया और एकत्रित किये गए कचरे को कूड़ा प्रबंधन इकाई, रंगरी में निस्पादन के लिए भेजा गया।
5) दिनांक 13.08.2021 को क्षेत्रीय कार्यालय ने ग्राम पंचायत कसोल तथा ग्राम पंचायत मलाना में स्वछता तथा जागरूकता अभियान करवाया। जिसमे 1582 किलो ग्राम कचरा एकत्रित किया और एकत्रित किये गए कचरे को कूड़ा प्रबंधन इकाई, रंगरी में निस्पादन के लिए भेजा गया।
6) दिनांक 10.08.2021 को क्षेत्रीय कार्यालय ने कुल्लू में ब्यास नदी के किनारे स्वछता अभियान नगर परिषद, कुल्लू के साथ करवाया। जिसमे 500 किलो ग्राम कचरा एकत्रित किया और एकत्रित किये गए कचरे को कूड़ा प्रबंधन इकाई, रंगरी को निस्पादन के लिए भेजा गया।



