पर्यावरण

बड़ी खबर: हिमाचल पर ‘मेघों का हमला’

6 जुलाई को भारी बारिश का रेड अलर्ट

शिमला, 4 जुलाई 2025
हिमाचल प्रदेश आने वाले कुछ दिनों में जबरदस्त मौसमीय हलचल की चपेट में रह सकता है । मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 5 जुलाई से लेकर 9 जुलाई तक बादल बुरी तरह बरसेंगे 

 बरसात का बवंडर – कहां-कहां होगी कहर जैसी बारिश?

 6 जुलाई को रेड अलर्ट —
कांगड़ा, सिरमौर और मंडी में ‘बहुत ही भारी से अत्यंत भारी बारिश’ की आशंका।
वहीं ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, शिमला, सोलन और कुल्लू में भी ज़ोरदार बारिश हो सकती है।

 7 व 8 जुलाई को ऑरेंज अलर्ट —
लगातार तेज़ बारिश से ज़िला प्रशासन को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

 5 से 9 जुलाई तक —
राज्यभर में हल्की से लेकर भारी बारिश, गरज-चमक और बिजली गिरने के आसार।

 बिजली की गड़गड़ाहट और बिजली गिरने का डर 

मौसम विभाग ने कांगड़ा, मंडी, चंबा, शिमला और अन्य जिलों में बिजली गिरने की भी चेतावनी दी है। 6 और 7 जुलाई को बिजली और बादल साथ मिलकर कहर बरपा सकते हैं।


 जनता से अपील: “तैयार रहें, सतर्क रहें”

✅ पहाड़ों की यात्रा से बचें
✅ भूस्खलन  इलाकों से दूर रहें
✅ प्रशासनिक निर्देशों का पालन करें
✅ अफवाहों से बचें, और सिर्फ सरकारी सूचना पर भरोसा करें

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close