शिक्षा
आज इस तरह बच्चों की कला से रंगीन हुआ तारा हॉल स्कूल

लोरेटों कोनवेट तारा हाल स्कूल में आज बच्चों द्वारा अपशिष्ट पदार्थ ( वेस्ट मेटीरियल) और अन्य आर्ट सामान से से बने अनेकों प्रदार्थों की प्रदर्शनी लगाई गई!
इस प्रदर्शनी में बच्चों ने अनेकों प्रकार की चीज बनाई !
अध्यापकों व बच्चों के माता-पिता ने उनका उत्साह बनाया एवं इस प्रकार के अपशिष्ट पदार्थ (वेस्ट मेटीरियल) से बनाये गये प्रदार्थों की सराहना की! अध्यापकों के द्वारा हर कक्षा के बच्चों को इन अपशिष्ट पदार्थों( वेस्ट मेटीरियल) का किस प्रकार उपयोग किया जाए सिखाया जाता हैं ताकि बच्चों के अदंर उत्साह एवं उनकी बौद्धिकता को बढ़ावा मिल सकें !