मंडी के कुछ फिटरो द्वारा गुपचुप फिटर संघ के समानांतर गुट के चुनाव हास्यास्पद

हिमाचल प्रदेश जलशक्ति विभाग फिटर एसोसिएशन ने मंडी के कुछ फिटरो द्वारा गुपचुप फिटर संघ के समानांतर गुट के चुनाव को हास्यास्पद बताया है तथा उनको सबसे पहले संगठन के संविधान का ज्ञान लेने की नसीहत दी है। फिटर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रामभज शर्मा ने कहा कि शुरू से लेकर फिटरो के लिए कोई पदोन्नति नियम नही था लेकिन जलशक्ति विभाग एनजीओ के प्रदेशाध्यक्ष एल ड़ी चौहान ने फ़िटरों को इकठा करके एनजीओ में जोड़कर उनकी कार्यकारिणी बनाई तथा फिटरो के लिए फोरमैन के पद पर पदोन्नति हेतु कोटे की मांग रखी तथा प्रदेश सरकार से 5 प्रतिशत कोटा फोरमैन के पद पर पदोन्नति हेतु लिया, जो कि फिटर वर्ग के लिए एक बड़ा अहसान था।
रामभज शर्मा ने कहा कि फिटर एसोसिएशन का कार्यकाल पूर्ण होने पर जल्द एल ड़ी चौहान के दिशा-निर्देशों के अनुसार पुनः चुनाव करवाये जाएंगे तथा फिटर वर्ग सदैव इनके साथ चट्टान की तरह खड़ा रहेगा क्योंकि इन्होंने ही फिटरो को पदोन्नति की राह दिखाकर मांग पूरी करवाई है। वर्तमान में कुछ फिटर जिनकी अभी नौकरी शुरू हुई है वो अभी से ही राजनीति के खाब देखने लगे है तथा फिटर संघ को दोफाड़ करने की कोशिश कर रहे है जिसे कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा। रामभज शर्मा ने कहा कि प्रदेश में एक ही फीटर संघ है इसके अलावा अगर कोई मजाकिया कार्यकारिणी का गठन करने की कोशिश करता है, तो उस बारे प्रमुख अभियंता व प्रदेश सरकार को लिखित में पत्र देकर कार्यवाही की बात की जाएगी।




