विविध

आवाज़: फील्ड व तकनीकी कर्मचारी साथियों को फेस रिकॉग्निशन अटेंडेंस मशीन के द्वारा हाजिरी लगाने में दी जाए छूट

बोर्ड प्रबंधन द्वारा हाल ही में जारी की गई भर्ती एवं पदोन्नति नियमों में संशोधन संबंधी अधिसूचना के लिए फील्ड ब तकनीकी कर्मचारी साथियों को बधाई एवं शुभकामनाएं

 

हिमाचल प्रदेश विद्युत तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष  लक्ष्मण कापटा ने बोर्ड प्रबंधन द्वारा हाल ही में जारी की गई भर्ती एवं पदोन्नति नियमों में संशोधन संबंधी अधिसूचना के लिए फील्ड ब तकनीकी कर्मचारी साथियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने बताया की तकनीकी कर्मचारी संघ हमेशा से ही इस मुद्दे पर लड़ाई लड़ता आया है जब भी बोर्ड प्रबंधन संघ को वार्ता के लिए बुलाता था तब तब ही इस मुद्दे को प्राथमिकता के आधार पर हल करने की मांग प्रबंधन वर्ग के समक्ष की जाती थी।

चाहे जूनियर शब्द हटाने की बात हो तकनीकी कर्मचारी संघ के प्लेटफार्म के माध्यम से ही तत्कालीन सरकार के समक्ष इस बात को रखा गया और समयबद्ध तरीके से इस मांग को भी पूरा करवाया गया था। उन्होंने बताया की प्रबंधन वर्ग को सौंपे गए 21 सूत्रीय मांग पत्र में भी इस मुद्दे को प्राथमिकता के आधार पर शामिल किया गया था और हाल ही में 25-08-2023 को प्रबंधक निर्देशक महोदय से मिलकर अधिसूचना जारी करने का आग्रह किया था उन्होंने आश्वासन दिया था कि एक-दो दिन के भीतर यह अधिसूचना जारी कर दी जाएगी।

संघ इस अधिसूचना को जारी करने के लिए प्रबंधन वर्ग का धन्यवाद करता है। उन्होंने बोर्ड प्रबंधन से आग्रह किया है। कि जल्द से जल्द डीपीसी करके टी-मेट ब हेल्पर को सहायक लाइनमैन और एसएसए के पद पर पदोन्नत किया जाए तथा नई भर्तियां की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए ताकि फील्ड ब तकनीकी कर्मचारी साथी जो अकेले तीन-तीन कर्मचारियों का कार्य कर रहे हैं उन पर काम का बोझ कम हो।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

इसके साथ ही उन्होंने बोर्ड प्रबंधन से मांग की है कि फील्ड ब तकनीकी कर्मचारी साथियों को फेस रिकॉग्निशन अटेंडेंस मशीन के द्वारा हाजिरी लगाने के संदर्भ में छूट दी जाए। क्योंकि फील्ड के कर्मचारियों के लिए इस मशीन के द्वारा हाजिरी लगाना व्यावहारिक नहीं है। ऐसे कई उदाहरण है कि फील्ड का कर्मचारी बिजली की आपूर्ति जल्द से जल्द बहाल करने के प्रयास में ट्रांसफार्मर ब एचटी लाइन के फाल्ट को ढूंढने और ठीक करने के लिए सुबह तड़के ही संबंधित सेक्शन ब सबडिवीजन से 10-10 किलोमीटर का सफर तय करके मौके पर पहुंचता है और कई बार तो रात भी हो जाती है फाल्ट को ठीक करते-करते। अब यह प्रश्न चिन्ह ही है कि क्या फील्ड कर्मचारी उस दौरान फाल्ट को ढूंढने और ठीक करने की तरफ सही से ध्यान दे पाएंगा या कार्य को छोड़कर हाजिरी को प्राथमिकता देगा।इस बात में कोई दो राय नहीं है की फील्ड कर्मचारी का पूरा ध्यान हाजिरी पर होगा और इस दौरान कोई भी हादसा हो सकता है।

उन्होंने प्रबंधन वर्ग से यह भी मांग की है कि बोर्ड से रिटायर कर्मचारीयों की सर्विस बुक की बैटिंग जल्द से जल्द की जाए और उन्हें देय सभी लाभ दिए जाएं।

 

 

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close