हैरानी : कुछ स्वमभू नेता लोकतान्त्रिक तरीके सम्पन्न किए गए चुनाव को चुनाव मानने से इंकार कर रहे

अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के राज्य स्तरीय चुनाव 09 सितंबर 2023 को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय परिसर में पूर्व अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ अध्यक्ष श्री एस एस जोगटा जी की अध्यक्षता में संपन्न हो चुके हैं जिसमें उन्होंने अपनी पुरानी कार्यकारिणी को हाउस के समक्ष निरस्त किया तथा चुनाव पर्येक्षक श्री लाल सिंह चावल तथा चुनाव सह पर्यवेक्षक श्री हेम सिंह जी ने अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ संविधान अनुसार नई कार्यकारिणी को चुना जिसमे श्री प्रदीप ठाकुर को सर्वसहमति से अध्यक्ष चुना गया लेकिन कुछ स्वमभू नेता लोकतान्त्रिक तरीके सम्पन्न किए गए चुनाव को चुनाव मानने से इंकार कर रहे हैं l लेकिन उन्हे ज्ञात रहे कर्मचारी प्रदीप ठाकुर को ही अध्यक्ष के रूप में स्वीकार कर चुके हैं और आय दिन प्रदीप ठाकुर की अध्यक्षता में विभिन्न कर्मचारी प्रतिनिधि मण्डल सैंकड़ों की संख्या में माननीय मुख्यमंत्री जी से विभागीय समस्याओं को लेकर मिल रहें हैं ।अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सौरव वैद, दर्शोक ठाकुर, मुख्य संरक्षक एम आर वर्मा, मुख्य सलाहकार शमशेर ठाकुर, उपाध्यक्ष सुनील तोमर, भावना ठाकुर, जिला कांगड़ा के अध्यक्ष रजिंदर मन्हास, जिला मंडी के अध्यक्ष लेखराज, जिला कुल्लू के अध्यक्ष अमर सिंह ठाकुर, जिला लाहौल स्पीति के अध्यक्ष प्रेम पाल, जिला किन्नौर के अध्यक्ष बलदेव बिष्ट, जिला शिमला के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद मेहता, जिला बिलासपुर के अध्यक्ष धर्म सिंह, जिला सोलन के अध्यक्ष मनदीप ठाकुर, जिला हमीरपुर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रानू राम, जिला सिरमौर के अध्यक्ष रामचंद्र कपूर व जिला चंबा के अध्यक्ष विजय शर्मा ने कहा अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के राज्य अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर के नेतृत्व महासंघ लगातार कर्मचारी हित में काम कर रहा है जिसके चुनाव 9 सितंबर को संपन्न हो चुके हैं । प्रदेश के कर्मचारियों ने सर्व सहमति से प्रदीप ठाकुर को अपना अध्यक्ष चुना है ।
इस बात से प्रदेश के सभी कर्मचारी भलीभांति वाकिफ है कि प्रदीप ठाकुर एक कर्मचारी हितैषी और कर्मचारी हित में काम करने वाले कर्मचारी नेता हैं जिन्होंने पूर्व में भी कर्मचारी हित में निरंतर प्रयास करते हुए कर्मचारियों के हितों की लड़ाई लड़ उन्हें उनका हक दिलाया है ।
उन्होंने कहा कि कुछ महत्वाकांक्षी लोग कर्मचारियों को गुमराह कर झूठी व्यान बाजी कर रहे हैं और राज्य स्तर के चुनाव की बात कर रहे हैं जबकि महासंघ के राज्य स्तरीय चुनाव पहले हो चुके हैं । उन्होंने कहा कि ऐसे लोग जिन्होंने ब्लॉक स्तर पर कोई चुनाव नहीं करवाया और जिला स्तर पर भी सिर्फ तीन से चार जिला में 5-10 कर्मचारियों को इकट्ठा कर चुनाव करवाए हैं और अब राज्य स्तरीय चुनाव करवाने की बात कर रहे हैं जो असंवैधानिक है । ऐसे कर्मचारी कभी भी कर्मचारी हितैशी नहीं हो सकते क्योंकि ऐसे लोग पद ग्रहण करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं ।
प्रदेश के कर्मचारियों का नेता वही होगा जिनके साथ कर्मचारी जुड़े हो । इस तरह के लोगों के साथ प्रदेश के दो प्रतिशत कर्मचारी भी नहीं जुड़े हैं ।
प्रदीप ठाकुर के ऊपर प्रदेश के कर्मचारी पूरा विश्वास करते हैं और पूरे प्रदेश के कर्मचारी प्रदीप ठाकुर के साथ जुड़े हैं । उन्होंने कहा की प्रदीप ठाकुर के नेतृत्व में सभी नए व पुराने कर्मचारियों को महासंघ में सम्मान दिया गया है जिसमें पूर्व में रहे महासंघ के पदाधिकारी भी सम्मिलित है ।
भरत शर्मा ने कहा की महासंघ का गठन महासंघ के पूर्व अध्यक्ष एस एस जोगटा व प्रदेश के हजारों कर्मचारियों की उपस्थिति में हुआ है जिसमे मीडिया भी साक्षी बना था । उन्होंने प्रदेश के कर्मचारियों से भी अपील की है कि इस तरह के स्वयंभू नेता की बातों में ना आए और मुख्य धारा के साथ जुड़कर ही काम करें । उन्होंने कहा के प्रदीप ठाकुर के नेतृत्व में जल्द प्रदेश सरकार के साथ संयुक्त सलाहकार समिति की बैठक होगी जिसमें कर्मचारियों के विभिन्न मसलों को प्रदेश के आदरणीय मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के समक्ष रखा जाएगा और उनका मौके पर ही हल करवाया जाएगा ।


