विविध
खास खबर: दस साल के बाद जेसीसी
दस वर्ष के लंबे इंतजार के बाद शिमला इकाई की JCC की जा रही है। इसमें संयुक्त सलहाकार समिति के बैठक निर्धारित करने के लिय 25सूत्रीय मांग पत्र रखा गया है। ये मीटिंग 22 अगस्त को होनी तय हुई है।

अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला शिमला, अपना 25 सूत्रीय मांग पत्र आगामी संयुक्त सलाहकार समिति की बैठक निर्धारित किये जाने के आश्य के साथ प्रस्तुत कर रहा है। जिला शिमला के कर्मचारियों की चिर लम्बित मांगों पर सौहार्दपूर्ण महौल में द्वीपक्षीय वार्ता के माध्यम से समस्याओं का समाधान हो सके।




