विविध

4700 कर्मचारियों/अधिकारियों को धैर्य बनाना होगा

हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी सेवाएं महासंघ ने की अपील

No Slide Found In Slider.

 

हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी सेवाएं महासंघ ने प्रदेश के समस्त जिलों में जिला परिषद कर्मचारियों द्वारा पैन डाउन स्ट्राइक पर जाने के निर्णय में धैर्य बरतने की अपील की है। अराजपत्रित कर्मचारी सेवाएं महासंघ के राज्य संयोजक एल ड़ी चौहान ने कहा कि प्रदेश में जिलापरिषद कैडर के 4700 के लगभग कर्मचारी/अधिकारी अपनी मांगों को लेकर पैन डाउन स्ट्राइक पर है उनको थोड़े धैर्य बनाकर रखना होगा, क्योंकि प्रदेश के जो लोकप्रिय  मुख्यमंत्री मात्र अपनी इच्छाशक्ति से पुरानी पेंशन को बहाल कर सकते है वो जल्द ही जिला परिषद के कर्मियों की मांगों को भी पूरा करेंगे। चौहान ने कहा की इन कर्मचारियों की मांगों पर अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री व माननीय पंचायती राज मंत्री से बात करके मध्यस्तता करेगा।

No Slide Found In Slider.
No Slide Found In Slider.

प्रदेश सरकार से मांग है कि जिला परिषद कर्मचारियों को भी पुरानी पेंशन का लाभ मिलना चाहिए जो कि उनका संवैधानिक हक है, इसके अलावा इन कर्मचारियों को पंचायती राज विभाग में मर्ज किया जाना चाहिए तथा छटे वेतन आयोग की सिफारिशों का जो लाभ निगमो और बोर्डों तक को मिल चुका है इन जिला परिषद कर्मियों को भी तुरंत मिलना चाहिए, यदि प्रदेश सरकार इन कर्मचारियों को पंचायती राज में मर्ज करती है तो इनकी तीनो मांगो का स्वतः ही हल निकल जायेगा। एल ड़ी चौहान ने कहा कि भारी बारिश की वजह से प्रदेश में उतपन्न आपदा से प्रदेश की आर्थिक स्तिथि कमजोर हुई है, और माननीय मुख्यमंत्री बेहतर कार्य करते हुए हर वर्ग के हित मे कार्य कर रहे है, ऐसे में इन 4700 कर्मचारियों/अधिकारियों को धैर्य रखते हुए सरकार का साथ देना होगा और इन सभी मांगो को अराजपत्रित कर्मचारी सेवाएं महासंघ जल्द सरकार से हल करवाने में मध्यस्थता करेगा और हल करवाने में सफलता भी हासिल करेगा।

    

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close