
हिमाचल के प्री प्राइमरी के स्कूलों में बच्चों द्वारा स्वयं हाजिरी लगाई जा रही है। हैरान हो गए ना लेकिन यह रोचक पहल हिमाचल के स्कूलों में शुरू की गई है जिसमें छोटे बच्चे प्री प्राइमरी में अपनी हाजिरी खुद लगा रहे हैं।
हाजिरी कुछ इस तरीके से लगाई जा रही है जिसमें एक बड़ा सा चार्ट ब्लैक बोर्ड के सामने लगा दिया जाता है जिसमें बच्चों की फोटो लगाई जाती है और संबंधित बच्चों की फोटो के सामने एक पूरा कॉलम खाली रखा जाता है ।बच्चों को एक-एक करके उठाया जाता है और संबंधित बच्चा अपनी फोटो के सामने जो कुछ भी लिखना, बनाना या ड्राइंग करना चाहता है वह कर सकते हैं।

हालांकि बच्चे इतने छोटे होते हैं कि वह अधिकतर ड्राइंग करते हैं जिसमें प्री प्राइमरी के बच्चे ज्यादातर कोई ऐसा आकार बनाते हैं जिससे उन्हें भी याद रहता है कि आखिर वह किस तरीके के आकार को बना रहे हैं अगले दिन अक्सर यह देखा जाता है कि वह अपने कॉलम के आगे कुछ अन्य आकार बनाते हैं।
जिससे उनका बौद्धिक , मानसिक विकास होता है।

बॉक्स
हिमाचल में प्री प्राइमरी में 39000 बच्चे
हिमाचल के प्री प्राइमरी स्कूलों में लगभग 39000 बच्चे शिक्षक ग्रहण कर रहे हैं ।कोशिश की जा रही है कि बच्चों और उनके अभिभावकों का विश्वास सरकारी स्कूल की शिक्षा प्रणाली पर बढ़े।
बॉक्स
समग्र शिक्षा का काम कबीले तारीफ
प्री प्राइमरी के तहत पढ़ रहे स्कूली बच्चों का ग्राफ अब तेजी से बढ़ने लगा पड़ा है ।इसे लेकर समग्र शिक्षा भी काफी गंभीरता से काम कर रहा है ,जिसमें बच्चों को नॉन टोक्सिक खिलौने दिए जा रहे हैं और शिक्षा प्रणाली को मजबूत करने के लिए अच्छी वस्तुएं प्रदान की जा रही है।



