विविध
इनहर व्हील क्लब द्वारा मदद की ओर एक और कदम

आज इनहर व्हील क्लब द्वारा मदद की ओर एक और कदम बढ़ाया गया।
आज क्लब द्वारा 40 लीटर के दो कुकर नोफेल सोसायटी जोकि दीनदयाल हॉस्पिटल। में NGO के रूप में कार्य कर रही है को देकर सराहनीय कार्य किया ।इस कार्यक्रम में क्लब के सदस्यों के साथ क्लब सदस्य शुभी खन्ना की बेटी श्रीशटी का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
इसके लिए क्लब उसका तहेदिल से धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करता है ।इस कार्य में संपादक सोनिया अरोरा, सचिव रेणु बुटेल,,isoनमिता नाग, कोषाध्यक्ष सोनल,व अन्य सदस्य भी मौजूद थे ।



