ब्रेकिंग-न्यूज़विशेष

बड़ी खबर : टिकट लेने की जिम्मेवारी सवारी के ऊपर डालने की तैयारी

स्टेट एचआरटीसी कंडक्टर यूनियन ने 9 सूत्रीय मांग पत्र पर की विस्तार से चर्चा, वेतन विसंगति का मुद्दा भी उठा

No Slide Found In Slider.

हिमाचल पथ परिवहन निगम मुख्यालय शिमला में स्टेट एचआरटीसी कंडक्टर यूनियन की बैठक  प्रबंध निदेशक  रोहन चंद ठाकुर  के  साथ संपन्न हुई जिसमें स्टेट एचआरटीसी कंडक्टर यूनियन के पूर्व प्रधान  प्यारेलाल कश्यप  प्रांतीय प्रधान  कृष्ण चंद  महासचिव  यशवंत ठाकुर  के साथ एक 25 सदस्यों का जत्था शामिल हुआ ।

No Slide Found In Slider.

बैठक में स्टेट एचआरटीसी कंडक्टर यूनियन ने 9 सूत्रीय मांग पत्र पर विस्तार से चर्चा की तथा प्रबंध निदेशक महोदय जी ने कुछ मांगों को बिल्कुल जायज ठहराते हुए उन पर अम्ल करने के लिए अधिकारियों को त्वरित निर्देश दिए । संघ के मुताबिक 

हमारी प्रथम मांग वेतन विसंगति की थी जिस पर विस्तार से चर्चा की गई व प्रबंध निदेशक   ने आश्वासन दिया और कहा कि आपकी मांग जायज है परन्तु यह मेरे कार्यक्षेत्र का कार्य नहीं है परंतु अगर वित्त विभाग मुझे निर्देष देता है तो मैं उनका पालन करूंगा और वेतन विसंगति में मुझसे जो भी सहायता हो सकती है मैं वह करने का भरसक प्रयास करूंगा और हमारे प्रबंधन की तरफ से आपके लिए पॉजिटिव रिस्पांस ही रहेगा ।

No Slide Found In Slider.

 

अन्य मांगों पर भी काफी गहन विचार विमर्श किया गया इसके उपरांत जैसे की टिकट लेने की जिम्मेवारी सवारी के ऊपर डालने की बात को प्रबंध निदेशक  ने जायज ठहराते हुए अपने अधिकारियों को निर्देश दिए की अपने कानूनी सलाहकारों से विचार विमर्श करके इस पर जो कार्रवाई अमल में लाई जा सकती है उसको करो ।

बॉक्स

समाज की नई नोटिफिकेशन पर चर्चा

सामान की नई नोटिफिकेशन के ऊपर चर्चा की गई और प्रबंध निदेशक महोदय जी ने कहा की जो नई नोटिफिकेशन की गई है उसमें हम कुछ फेरबदल कर रहे हैं और आप उसको आधार बनाकर के अपना कार्य करें । तथा इंटर स्टेट रूटो पर जाने वाली बसों में परिचालकों को दिन व रात्रि दोनों समय फ्रंट सीट व लोकल रूटो पर रात को फ्रंट सीट व दिन में अन्तिम सीट पर सहमति बनी तथा दिन में अगर बस खाली है तो फ्रंट सीट को छोड़कर परिचालक किसी भी सीट पर बैठ सकता है ।

बॉक्स

सीनियारिटी लिस्ट पर चर्चा

सीनियारिटी लिस्ट के बारे में चर्चा की गई तो उसमें अधिकारियों द्वारा बताया गया कि वह मैरिट के आधार पर होती है और उसी को आधार बनाकर बनाई गई है जिस किसी को अपने स्थान के ऊपर आपत्ति है तो वह पत्र लिखकर बताएं उसे दुरुस्त कर दिया जाएगा ( 15 दिनों के भीतर ) ।

 

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close