विशेष

फिट इंडिया फ़्रीडम रन”आज़ादी का अमृत महोत्सव

नेहरू युवा केन्द्र संगठन, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की ओर से भारत की स्वाधीनता की 75वीं वर्षगांठ के पवित्र और पावन पर्व को देश भर में “आज़ादी का अमृत महोत्सव ” के अंतर्गत” “फिट इंडिया फ़्रीडम रन” का प्रतिष्ठापूर्ण आयोजन किया जा रहा है।

 

 कार्यकारी राज्य निदेशक नेहरू युवा केंद्र संगठन हिमाचल प्रदेश  सेमसन मसीह ने पत्र सूचना कार्यालय शिमला को बताया कि ‘‘ फिट इंडिया फ्रीडम रन ’’ अभियान का उद््देश्य # Run4India #AzadikaAmritMahotsav #NewIndiaFit India है ।

 

श्री मसीह ने कहा कि जन भागीदारी से जन आंदोलन की भावभूमि पर 13 अगस्त 2021 से 2 अक्टूबर 2021 तक आयोजित हो रहे इस विशाल अनूठे और अप्रतिम आयोजन के कार्यक्रम देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 744 जिलों में संपादित होंगे। जिला स्तरीय दौड़ के अतिरिक्त प्रत्येक जिले के विभिन्न ब्लाकों के 75 कस्बों और गावों में भी आयोजन होंगे । देशभक्ति और उत्तम स्वास्थ्य के लिए प्रतिज्ञा, देशभक्ति से ओतप्रोत सांगीतिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ साथ इन कार्यक्रमों में रचनात्मक गतिविधियों का समावेश किया

 

जायेगा ।

 

उन्होंने बताया कि देवभूमि हिमाचल प्रदेश के सभी 12 जिलों में इन कार्यक्रमों का आयोजन विशेष प्रसन्नता और हर्षोल्लास का विषय है ।  

 

श्री मसीह ने कहा कि शिमला में इस कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 13 अगस्त 2021 सुबह 8:30 से Indian Institute of Advanced Study (IIAS) से लेकर Ridge तक’’फिट इंडिया फ़्रीडम रन’’ किया जा रहा है और इससे पहले फिट इंडिया फ़्रीडम शपथ, भारत की स्वाधीनता की 75वीं वर्षगांठ के पवित्र और पावन पर्व का सन्देश एवं राष्टगान उपरान्त इस दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा और इसी तरह जिला स्तर पर एवं प्रत्येक जिले के 75 गाँव में भी इन कार्यक्रमों का आयोजन राज्य के प्रत्येक जिले में किया जायेगा ।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

 

श्री मसीह ने जानकारी देते हुए बताया कि शिमला में इस कार्यक्रम का आयोजन कुमारी मनीषा शर्मा जिला युवा अधिकारी शिमला द्वारा , मैडम किरन भड़ाना, ADC Shimla, NSS से प्रोफेसर संजय सिंधू, मैडम सीमा कश्यप एवं Indian Institute of Advanced Study के सहयोग से किया जा रहा है ।

 

 राष्ट्र स्तर पर भारत की स्वाधीनता की 75वीं वर्षगांठ के पवित्र और पावन पर्व “आज़ादी का अमृत महोत्सव “के अंतर्गत” फिट इंडिया फ़्रीडम रन” का शुभारंभ माननीय श्री अनुराग सिंह ठाकुर कैबिनेट मंत्री युवा कार्यक्रम एवं खेल एवं सुचना एवं प्रसारण मंत्रालय एवं माननीय श्री निशीथ प्रमाणिक केंद्रीय राज्य मंत्री युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय अपने कर कमलो से दिनांक 13 अगस्त 2021 को करेंगे।

 

कार्यकारी राज्य निदेशक ने कहा कि हमें स्मरण करना होगा कि लगभग दो सौ वर्षों के सतत संघर्ष, हज़ारों नागरिकों विशेषकर युवाओं के बलिदानों के कारण आज से 75 वर्ष पूर्व भारत स्वतंत्रता का पहला सूर्योदय देखा गया था । देवभूमि हिमाचल प्रदेश की देश की आज़ादी के संग्राम में विशेष भूमिका रही है।

 

उल्लेखनीय है कि नेहरू युवा केन्द्र संगठन हिमाचल प्रदेश की ओर से जिला प्रशाशन युवा मंडल , NGOs, महिला मंडलो एवं ग्राम पंचयतों आदि के सहयोग से राज्य के सभी जिलों में 13 अगस्त 2021 से 2 अक्टूबर 2021 तक आज़ादी के अमृत महोत्सव ” के अंतर्गत आयोजित” फिट इंडिया फ़्रीडम रन” एक ओर बड़े स्तर पर राज्य भर के युवाओं को इस पावन महोत्सव में एकजुट कर जोड़ेगा । साथ ही दौड़ के इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रतीकात्मक रूप

 

 

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close