दिक्कत: स्कूलों में 200 के लगभग प्रधानाचार्य के पद खाली चल रहे
अपनी मांगों को लेकर शिक्षा मंत्री से मिला राजकीय अध्यापक संघ
आज शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर से हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ का शिष्टमंडल मिला जिसमें मुख्य अध्यापको से प्रधानाचार्य पद पर होने वाली पदोन्नति के लिए मुख्य अध्यापक पद पर 2 साल की सेवा शर्त को रिलैक्स कर सभी खाली पदों को प्रवक्ताओं एवं मुख्य अध्यापकों से 50-50 के कोटे के तहत शीघ्र भरने की मांग की साथ ही प्रधानाचार्य की पदोन्नतियों को नियमित करने की भी बात हुई ।
शिक्षा मंत्री ने इस संदर्भ में शीघ्र कार्रवाई कर करने का संगठन को विश्वास दिलाया l वर्तमान में स्कूलों में 200 के लगभग प्रधानाचार्य के पद खाली चल रहे हैं जिन्हें 50-50 के कोटे के तहत मुख्याध्यापकों एवं प्रवक्ताओं से भरा जाना है
शीघ्र ही मुख्याध्यपकोे को रिलैक्सेशन देकर प्रधानाचार्य पद पर पदोन्नत किया जाएगा साथ ही नियमितीकरण की प्रक्रिया को भी तीव्र कर नियमित प्रधानाचार्य के लाभ मिलेंगे



