विशेषस्वास्थ्य

EXCLUSIVE: स्टार प्रोजेक्ट में निजी बैंक को अल्टीमेटम

समग्र शिक्षा के निदेशक ने जारी किया अल्टीमेटम, कहा 30 अगस्त तक सभी स्कूलों में खोले जाए खाते

 समग्र शिक्षा के तहत चल रहे स्टार प्रोजेक्ट पर आईसीआईसीआई बैंक को सभी स्कूलों में खाता खोलने के लिए अल्टीमेटम जारी किया गया है। गौर हो कि संबंधित बैंक राज्य के सभी स्कूलों में खाते नहीं खोल पाई थी नतीजा यह हुआ है कि जो राशि संबंधित स्कूलों को जानी थी। वह सभी स्कूलों को नहीं मिल पाई है और कोई भी विकासात्मक कार्य जो संबंधित स्कूलों में होना था वह नहीं हो पा रहा है ।

बैंक को अल्टीमेटम 

लिहाजा समग्र शिक्षा के परियोजना निदेशक राजेश शर्मा ने संबंधित बैंक को अल्टीमेटम जारी किया है कि यदि 30 अगस्त तक खाते नहीं खोले गए तो आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। यदि आईसीआईसीआई बैंक हिमाचल के सभी स्कूलों में खाते नहीं खोल पाया तो यह काम किसी दूसरे बैंक के हवाले कर दिया जाएगा जिससे स्कूलों को उनका उचित राशि मिल पाए।

बॉक्स 

असर न्यूज ने उठाया था मामला

गौर हो कि  प्रोजेक्ट को रिव्यू करने के आदेश संबंधित अधिकारियों को पहले भी दिए गए थे। गौर हो कि स्कूलों के अपग्रेडेशन का पैसा स्कूलों तक नहीं पहुंचने को लेकर  असर न्यूज़ ने मामले उठाए हैं ।

बॉक्स

प्रदेश सरकार ने जारी की थी गंभीरता

प्रदेश सरकार ने इसे लेकर गंभीरता जाहिर की थी। शिक्षा मंत्री ने  योजना का रिव्यू किया था और पूरी जिम्मेदारी से इस योजना का क्रियान्वयन करने के निर्देश जारी किए।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

। सामने आया है कि केंद्र सरकार के तहत इस विश्व बैंक के स्टार प्रोजेक्ट में यह भी शर्त है कि जब तक संबंधित राज्य 75 फीसदी बजट का इस्तेमाल नहीं करेगा उससे बजट की अगली इंस्टॉलमेंट्स नहीं आएगी। अभी हिमाचल के साथ भी हुआ भी यही है की स्टार प्रोजेक्ट के तहत हिमाचल को 3 वर्ष होने को आ गए हैं लेकिन वहां 75 फीसदी बजट खर्च नहीं कर पाया है। 

 

 हिमाचल की ये स्थिति समग्र शिक्षा के स्टार प्रोजेक्ट के साथ आई है। जिसमें हैरानी ये हैं कि इस प्रोजेक्ट कि राशि को एक निजी बैंक में जोड़ा गया है। यानी की यदि स्कूलों में सम्बन्धित बैंक की शाखा खोली जाती है तब ही स्टार प्रोजेक्ट का पैसा संबंधित स्कूल के अपग्रेडेशन को मिल सकता है । अब हिमाचल में ऐसा नहीं हुआ और सभी स्कूलों के खाते भी नहीं खुल पाए और अभी तक संबंधित विभाग द्वारा 15000 खाते खोले जाने थे।जिससे संबंधित स्कूलों में आने वाला अपग्रेडेशन का बजट डिस्ट्रिक्ट स्टेट लेवल पर फंसा पड़ा है।

लिहाजा अब समग्र शिक्षा ने भी कमर कस ली है और आईसीआईसीआई बैंक को साफ कहा है कि 30 अगस्त तक जल्द से जल्द स्कूलों में खाते खोले जाए जिससे उन्हें दी जाने वाली राशि स्कूल अपग्रेडेशन के लिए काम आ सके और कोई भी बजट लैप्स ना हो

गौर हो की हिमाचल में स्कूलों का स्तर सुधारने के लिए विश्व बैंक के तहत स्टार प्रोजेक्ट चलाया गया है ।जिसमें करोड़ों का बजट मिला है। स्टार प्रोजेक्ट के तहत ये शर्त लगाई गई है कि मात्र एक ही बैंक नोडल एजेंसी के तहत कार्य रूप में होगी। जिसके तहत स्कूलों में बैंक के तहत खाते खुलनेे चाहिए। जो नहीं खोले गए है।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close