ब्रेकिंग-न्यूज़विशेषस्वास्थ्य

EXCLUSIVE: राज्य का महिला एवं शिशु रोग अस्पताल खून की कमी से जूझा

नहीं मिल रहे रेयर ब्लड ग्रुप्स, तीमारदार खून का प्रबंध करने पहुंचे आईजीएमसी

 

 

राजधानी शिमला के कमला नेहरू मातृ एवं शिशु रोग अस्पताल के ब्लड बैंक में खून की कमी मरीजों के लिए परेशानी का सबब बनती जा रहा है। जिससे मरीजों और प्रसव के लिए आने वाली गर्भवती महिलाओं को रक्त की काफी किल्लत झेलनी पड़ रही है। जानकारी मिली है कि अस्पताल आने वाले मरीज कई बार आईजीएमसी तो कई बार जोनल अस्पताल रिपन का चक्कर काट रहे हैं।इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए  युवाओं से रक्तदान की अपील भी की जा रही है।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

 

कमला नेहरू अस्पताल में महिलाओं एवं बच्चों के उपचार के लिए दूर-दूर से मरीज अस्पताल में अपना उपचार करने के लिए आ रहे हैं। प्रतिदिन लगभग एक हजार महिलाएं knh में प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों से इलाज करवाने आते हैं। गंभीर बीमारियों से ग्रस्त इन मरीजों को ब्लड (‌Blood) की आवश्यकता भी रहती है, कई बार गर्भवती महिलाओं का इमरजेंसी में ऑपरेशन करना पड़ता है जिसके चलते इन मरीजों को अस्पताल में ब्लड नहीं मिल पा रहा है।मरीजों को अपने तीमारदारों को ही ब्लड डोनेट करने के लिए लाना पड़ रहा है। 

 

तीमारदारों का कहना है कि ओ पॉजिटिव,ओ निगेटिव,ए पॉजिटिव ,ए निगेटिव,बी पॉजिटिव,बी निगेटिव,एबी पॉजिटिव,एबी निगेटिव इन सभी ब्लड ग्रुप की हॉस्पिटल में कमी हो गई है।ऐसे में जरूरी है कि लोग मरीजों की जान बचाने के लिए रक्तदान शिविर और KNH में आकर रक्तदान करें।

 

असर टीम से भारती…

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close