संस्कृति

EXCLUSIVE: वो शो करती हूं जो कोई सामाजिक संदेश दे जाए

निम्की मुखिया धारावाहिक के नाम से मशहूर हिमाचल की बेटी भूमिका गुरुंग के साथ असर न्यूज़ की खास बातचीत

No Slide Found In Slider.

हिमाचल की बेटी भूमिका सबाटू सोलन के बनियारा की है और आजकल टीवी पर शो करके राज्य का नाम चमका रही है। भूमिका गुर्ंग ने इस बाबत असर न्यूज़ से अपनी दिल की बात सांझा की।भूमिका का कहना है कि वह निमकी मुखिया के किरदार से मशहूर हुई है।

No Slide Found In Slider.

भूमिका गुरंग ने कहा उसने ये कभी नही सोचा था कि वह एक टीवी एक्टर बनेगी। मेरे पापा ये चाहते थे कि मैं एक टीवी एक्टर बनू क्योंकि जब हम मुबई में नए आए थे तो पापा की अपनी कम्पनी थी। मेरे लक्ष्य कुछ  कभी फैशन डिजाइनर बना था, तो कभी बिजनस वूमेन बनना था।

परंतु धीरे – धीरे  ये बाते मेरे पापा ने  मेरे दिमाग मैं डाली। घर की मैं बहुत ही चहेती और चुलबुली थी , किसी के भी बर्थडे पर डांस करती थी और गाना गाती थी।

इंवार्टमेंट विद माय फैमली शो कही न कही मेरे पापा ने वो टैलेंट देखा और कॉन्फिडेंस भी देखा और बस एक धक्के की जरूरत थी। भूमिका कहती है की एक दिन पापा ने  पर्सनल कैमरा  उठाया ।पापा अचानक से पिक्स खींची जो बहुत ही प्यारी इनोसेंट पिक्स थी।

 

वो पिक्स पापा ने जाकर प्रोडक्शन हाउस भेजी ऑडिशन से कॉल्स आना शुरू हो गया और धीरे – धीरे करके कभी कोई वन डे शूट किया तो कभी टू डे शूट किया और साथ ही साथ में मैंने जॉब करना भी शुरू कर दिया था।

भूमिका कहती है कि उसने पांच ही साल ट्राई  किया था टेलीविजन पर और उस बीच में भूमिका  ने 15 साल की उम्र में एक शो सात फेरे किया। जिसमे वह बहुत छोटी थी और न्यू एंट्री की जरूरत थी। एक बार एक धारावाहिक मे 

No Slide Found In Slider.

 मुझे एक डायलॉग नही आया और मैं बहुत उदास थी कि मेरा एक डायलॉग क्यू नही आया और यहीं एक दिमाग में रह गया था कि शायद एक्टिंग मेरे लिए नही है। मेरा एक डायलॉग नही आया और मैं इतनी अच्छी नही लगती हूं ।

शायद इसलिए मैं कही न कही में डिमोटिवेट हों गई थी और तभी उस बीच शो बंद हुआ तो उसके बाद मैने कही ओर ऑडिशन दिया और वहा चयन नही हुआ तो मैने डिसाइड किया कि मैं अपनी हार्डवर्किंग स्टडी पूरी करती हू और जॉब करती हू

तो मैने वही किया और स्टडी करने के बाद मैने जॉब करना शुरू किया और मैने हर सेक्टर में काम किया आईटी में, बैंकिंग में, तभी कही न कही जाकर मैने रिलाइज किया कि जॉब करना बहुत मुश्किल हैं। तो मुझे अपनी एक्टिंग पर वापिस ट्राई करना है और जॉब के बीचों – बीच ऑडिशन देना शुरू किया और एक्टिंग स्टार्ट किया , जो चैनल वी का एक शो था  वहा पर मैने एक न्यू एंट्री का किरदार निभाया था और वहा उस शूट के दौरान नीमकी मुखिया के लिए कॉल आया था कि वो मुझसे मिलना चाहते है। एक ऑडिशन चाहिए और मैने एक ऑडिशन बनाकर दे दिया और वो शो मुझे बड़ी मेहनत से मिला  ।

क्योंकि उस शो का कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के लिए एक साल लग गया क्योंकि मैं रॉल को समझ नही पा रही थी पकड़ नही पा रही थी । भूमिका ने कहा कि मुझे डैलेक्ट समझ नही आया और  बहुत टाइम लगा और बहुत मेहनत करवाई गई।

तब कही न कही जाकर वो रॉल मुझे मिला और आज मैं उस रोल के लिए जानी जाती हूं ।और अभी भी वही पर लगी हू कि कम शो करू पर अच्छे शो करू जिसे देखने में मजा आए एक सोशल मैसेज हो या कुछ इंपाव्रिग हो बस ऐसे ही काम करना चाहती हू और वही कर रही हूं ।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close