संस्कृति
असर विशेष: डॉ विद्यानिधि की एक नदी की प्रेमकथा ने मोहा मन
डॉ विद्यानिधि ने अपनी कहानी अंतर्राष्ट्रीय साहित्य उत्सव में पढ़ी । जिसका नाम ‘एक नदी की।प्रेमकथा” है। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय साहित्य उत्सव में मौजूद दर्शकों का खूब मन मोहा। उनका कहना है कि ये
बाल कथा लेकिन उन बड़े लोगो के लिए भी जिनके अंदर अब भी बालसुलभ मासूमियत और कौतूहल ज़िंदा है।

पर्यावरण से जुड़ी ये कहानी कोई उपदेश नही देती बस नदी की तरह सहज बहती जाती है। दर्शकों और श्रोताओं को सजल किया इस कहानी ने।




