संस्कृति

लेखिका प्रोमिला भारद्वाज द्वारा रचित अंग्रेजी कविताओं की तीन पुस्तकों का विमोचन

 

शिमला के ऐतिहासिक गेयटी थिएटर में हिमाचल निर्माता डॉ यशवंत सिंह परमार जयंती समारोह के अवसर पर लेखिका प्रोमिला भारद्वाज द्वारा किशोरावस्था में लिखी गई अंग्रेजी कविताओं की तीन पुस्तकों Mystical Musings of a Teen Girl, Quenchless Quest of Teen Girl and Dynamic Dreamworld of Teen Girl का विमोचन श्री राकेश कँवर जी, सचिव भाषा एवं संस्कृति विभाग हि॰ प्र॰ और श्री पंकज ललित जी निर्देशक भाषा एवं संस्कृति विभाग, श्रीनिवास जोशी पूर्व प्रशासनिक अधिकारी व श्री जगदीश शर्मा जी पूर्व सचिव भाषा कला अकादमी हिमाचल प्रदेश द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ ओम प्रकाश,अध्यक्ष हि प्र विश्वविद्यालय परमार पीठ, के.आर. भारती पूर्व प्रशा अधि, देवेंद्र कुमार गुप्ता पूर्व प्रशा अधि,एस. आर. हरनोट, डॉ मस्तराम, सुदर्शन वशिष्ठ पूर्व सचिव भाषा कला अकादमी,श्री अशोक हंस भाषा कला अकादमी के पहले सचिव. सहायक सचिव भाषा कला अकादमी डॉ श्यामा वर्मा और प्रबुद्ध साहित्यकारों की उपस्थिति रहे।

लेखिका प्रोमिला भारद्वाज हिमाचल प्रदेश सरकार के शिक्षा विभाग में एक वर्ष प्रवक्ता और उद्योग विभाग से महा प्रबन्धक के पद से जिला बिलासपुर से वर्ष 2020 में सेवा निवृत्त हुई है और लेखन मे निरंतर सक्रिय है । इन्होने बी.ए. आनर्स व एम.ए. (अंग्रेजी साहित्य) और बी एड पंजाब विश्वविद्यालय से किया है ।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

हिन्दी काव्य संग्रह “स्वर लहरियाँ”(2010) व “अँजुरी भर आस(2018), वर्ष 1985 से हिमाचल प्रदेश से प्रकाशित विपाशा, हिमप्रस्थ, सोमसी, गिरिराज, सृजन सरिता, हिम खण्ड, शब्द मंच आदि व विभिन्न राज्यों की साहित्यिक पत्रिकाओं अभिनव इमरोज, साहित्य गुँजन, साहित्य समर्था, राष्ट्रीय मयूर, शैल सूत्र, शुभ तारिका,शाश्वत सृजन, सदीनामा, रिफलैक्शन आदि राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी व अंग्रेजी पत्रिकाओं में रचनाएँ प्रकाशित हो चुकी है। कुछ कविताएँ पंजाबी में अनुवादित व पंजाबी पत्रिका प्रतिमान में प्रकाशित हुई है। अमर उजाला,दैनिक भास्कर, दिव्य हिमाचल, दैनिक जागरण, पंजाब केसरी आदि समाचार पत्रों और लगभग 300 राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय साहित्यिक काव्य संकलनों में हिन्दी व अंग्रेजी भाषाओं में रचनाएँ प्रकाशित हो चुकी है।

इन्हे महिला एवं बाल विकास विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा वर्ष 2021 में और विभिन्न राज्यों की साहित्यिक व सांस्कृतिक संस्थाओं तथा अंतरराष्ट्रीय साहित्यिक संस्थाओं द्वारा लगभग 150 सम्मान पत्र मिल चुके है। इसके अलावा युवा समूह प्रकाशन , वर्धा ,महाराष्ट्र द्वारा आयोजित राष्ट्रीय आइडल कविता स्पर्धा में 2011 में प्रथम पुरस्कार प्राप्त हो चुके है।दूरदर्शन के साधना चैनल में, भाषा एवं संस्कृति विभाग हिमाचल प्रदेश और हिमाचल भाषा कला संस्कृति अकादमी द्वारा आयोजित साहित्यिक कार्यक्रमों व अन्य साहित्यिक संस्थानों द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में काव्य पाठ किया है । अंग्रेजी काव्य संग्रह वर्ष 2022 में लंदन बुक फेयर, पेरिस बुक फेयर और आबकारी बुक फेयर में प्रदर्शित हो चुके है ।

 

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close