विविध

शिमला के साथ लगते जुन्गा गांव सेंगल नाले में भूस्खलन 

No Slide Found In Slider.

 

शिमला के साथ लगते जुन्गा गांव सेंगल नाले में भरी भूस्खलन से लोगो को बहुत परेशानी उठानी पड़ती है लगातार बारिश के चलते भारी भूस्खलन हो रहा है जिसके चलते स्कूल के बच्चे व कर्मचारियों को ड्यूटी पहुंचने में टाइम लग रहा है सेंगल नाले व जुन्गा के रहने वाले लोगो का कहना है की प्रशासन की तरफ से कोई मदद यहां के लोगो को नही मिल रही जिसके चलते लोग खुद का पैसा लगा कर प्राईविट जेसीबी को पैसा दे कर रोड को सही किया जा रहा है जुन्गा के लोगो लोगो का कहना है की कंडाघाट के एसडीओ को जुन्गा में स्थानांतरित किया जाए साथ ही लोगो का कहना है ताकि यहां पर पहुंच कर लोगो की मदद कर सड़कों को सही किया जाए प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी भी मार्ग बंद है और प्रशासन की तरफ से कोई सुध नहीं ली जा रही

No Slide Found In Slider.
Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close