छात्रों को हॉस्टल की सुविधा उपलब्ध कराई जाए
आज एस एफ आई कोटशेरा इकाई द्वारा नगर निगम शिमला महापौर सुरेंद्र चौहान जी को छात्र मांगो से संबंधित ज्ञापन सोपा गया

🔵 कॉलेज फुटपाथ की नियमित तौर पर सफाई की जाए।
एस एफ आई कोटशेरा इकाई अध्यक्ष पवन कुमार ने कहा कि एस एफ आई बीते 20 वर्षों से हॉस्टल के लिए संघर्ष कर रही है लेकिन अभी तक प्रशासन व सरकार के तंत्र द्वारा छात्रों की मूलभूत आवश्यकता हॉस्टल की सुविधा उपलब्ध नहीं कर गई है। 2014 में हॉस्टल निर्माण कार्य के लिए फंड आ गया है। लेकिन कॉलेज प्रशासन द्वारा हमेशा ही हॉस्टल मुद्दे को लेकर छात्रों को गुमराह किया जाता है। प्रशासन का कहना है कि जमीन के अभाव के कारण हॉस्टल निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया है। इसीलिए एस एफ आई नगर निगम शिमला महापौर से यह मांग करती है कि जल्द से जल्द भूमि का निरीक्षण कर छात्रों को हॉस्टल की सुविधा प्रदान की जाए। ताकि शिमला के अंदर किसी भी छात्र को दरबदर की ठोकरे ना खानी पड़े।
पवन कुमार ने अपनी बात को आगे रखते हुए कहा की कॉलेज के आसपास कंस्ट्रक्शन कार्य काफी लंबे समय से चला है। जिसके कारण छात्रों को कॉलेज जाते समय काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। यहां तक की छात्र की जान के लिए भी कॉलेज जाते समय खतरा बन गया है। इसीलिए एस एफ आई यह मांग करती है कि कंस्ट्रक्शन कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाए ताकि छात्र नियमित तौर पर कैंपस आ सके।
कैंपस सचिव जनेश जस्टा ने कहा कि कोटशेरा कैंपस के रास्ते में प्रतिदिन हजारों की संख्या में छात्र व आम जनता सफर करती है। लेकिन हम देखते हैं फुटपाथ के चारों तरफ गंदगी पाई जाती है जिसके कारण कैंपस का शैक्षणिक माहौल भी खराब रहता है इसीलिए एस एफ आई यह मांग करती है की फुटपाथ की नियमित तौर पर साफ सफाई की जाएं ताकि छात्र वह आम जनता आराम से सफर कर सके।
अंत में कैंपस सचिव जनेश जस्टा ने अपनी बात को समाप्त करते हुए कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि नगर निगम महापौर श्री सुरेंद्र चौहान जी इन तमाम समस्याओं को जल्द से जल्द हल करेंगे। वरना आने वाले समय में एस एफ आई में एक उग्र आंदोलन करेंगे जिसका जिम्मेदार कॉलेज प्रशासन व सरकार स्वयं होगी।




