विविध

फिर बेटी ने चमकाया नाम,अर्शिया शर्मा का एचएएस में चयन

No Slide Found In Slider.

अर्शिया शर्मा सहायक आयुक्त आबकारी एवं कराधान का चयन H.A.S में हुआ है ।2 वर्ष पहले अर्शिया का चयन E.T.O के रूप में हुआ था ।मूल रूप से अर्शिया दलवाड़ी गांव नजदीक चिंतापूर्णी की निवासी है। इसने मैट्रिक तारा हॉल शिमला से की है। B.Tech Jay Pee University से की है अर्शिया के पिता सतीश शर्मा संयुक्त आयुक्त, आबकारी एवं कराधान विभाग में कार्परत है। इनकी मां श्रीमती  मीनू शर्मा गृहणी है। इनका छोटा भाई रौनन पंडित एडवर्ड स्कूल में दसवीं का दसवीं का छात्र है। अर्शिया अपने माता पिता को अपना आदर्श मानती है तथा अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता-पिता अपने माता पिता, अध्यापको तथा दोस्तो को देना चाहती है।अर्शिया के अनुसार उनकी तैयारी में उनके माता-पिता का विशेष योगदान रहा है।

No Slide Found In Slider.
Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close