विविध

खास खबर : पंप अटेंडेंट कपिल शर्मा की अभूतपूर्व एवं असाधारण कर्तव्यनिष्ठा का कायल हुआ समाज 

हिमाचल प्रदेश में आकस्मिक आई प्राकृतिक आपदा ने जहां हजारों करोड़ की संपत्ति एवं कई अमूल्य जीवन को अपना ग्रास बनाया , वही अब आपदा प्रबंधन और पुनर्व्यवस्था में माननीय मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश सुखविंदर सिंह सुक्खू जी द्वारा किए जा रहे व्यक्गित प्रयासो को उनके संपूर्ण मंत्रिमंडल के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश के विभिन्न विभागो जेसे विद्युत, जनशक्ति, लोकनिर्माण, राजस्व, पुलिस, वन विभाग एवं सामान्य प्रशासन आदि के कर्मचारी भी अपनी अभूतपूर्व एवं असाधारण कर्तव्यनिष्ठा से सहयोग करने का प्रयास कर रहे हैं। जहा विभिन्न कर्मचारी एवं अधिकारी संगठनो ने एक दिन का वेतन कटवा कर आर्थिक सहयोग की पेशकश की है वही अन्य कर्मचारी अपनी जान जोखिम मे डाल कर अपने उतरदायित्व का निर्वहन कर रहे है।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

ऐसा ही एक ताजा उदाहरण जिला सिरमौर के संगड़ाह उप मंडल के जल शक्ति विभाग मे पंप अटेंडेंट के पद पर कार्यरत कपिल शर्मा का सामने आया है कपिल शर्मा ने लगातार तेज प्रवाह से बह रहे झरने के निचे टूटी पाईप लाईन को जोड़ने के लिए जान का जोखिम उठाया जबकि बह रहे झरने के नीचे कई फुट गहरी खाई थी परंतू कपिल ने इस बात की परवाह किए बिना अपने कर्तव्य पर ध्यान केंद्रित रखा। वायरल हुए वीडियो पर अपनी टिप्पणी देते हुए सम्बन्धित कनिष्ठ अभियन्ता संतोष शर्मा ने कहा की डूंगी गांव की क्षतिग्रस्त पाइपलाइन को जोड़ने वाले कपिल शर्मा सदैव कार्य को संपूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से करते है।

नई पेंशन योजना कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष सुरेंद्र पुंडीर ने कपिल शर्मा की भरपूर प्रशंसा की तथा माननीय मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री महोदय तथा जिलाधीश सिरमौर से कपिल शर्मा जेसे कर्तव्यनिष्ठ कर्मचारीयो को सम्मानित करने का निवेदन कीया जो अन्य कर्मचारीयो के लिए मिसाल कायम करते है।

साथ ही जिलाध्यक्ष ने सभी कर्मचारीयो से आपदा प्रबंधन एवं पुनर्व्यवस्था मे सरकार तथा प्रशासन का तन मन धन से सहयोग करने की अपील की।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close