हर क्षेत्र में कन्डक्टर युनियन के चुनाव करवाए जाएं
09-07-2023 से हर क्षेत्र के परिचालक काले बिल्ले लगागर अपनी सेवाएं देंगे देंगें
स्टेट एच. आर. टी. सी. कण्डक्टर यूनियन हिमाचल प्रदेश की बैठक अम्बेदकर भवन सुन्दर नगर में प्रान्तीय अध्यक्ष श्री राम लोक चौदरी व प्रधान कृष्ण चन्द की संयुक्त अध्यक्षता में हुई। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से निम्न सदस्यों ने भाग लिया जो इस प्रकार से है। रूप लाल, अनिल कुमार, राकेश कुमार, देव कुमार। , जितेन्द्र कुमार मण्डी क्षेत्र, सुरेन्द्र कुमार, राकेश कुमार, विलासपुर क्षेत्र प्रवेश कुमार, यशपाल, अरुण कुमार, प्रेम सागर प्रकाश मननीत सिंह, रोहड क्षेत्र विरेन्द्र कुमार, सन्तोष कुमार या प्रकाश चन्द मोहन लाल, ओम प्रकासन्य. ओम प्रकाश चन्द्र प्रकाश, योग राज अन्दरनगर क्षेत्र श्री पवन कुमार, उमेश कुमार कर्ण सिंह, हंस राज, कृष्ण कुमार, देवेन्द्र कुमार.. चम्बा क्षेत्र भी उदय कुमार, सुरेन्द्र कुमार, राजीव कुमार, देहरा क्षेत्र अमरजीत श्री राम लोक चौधरी, देवेन्द्र भारदवाज, देवेन्द्र शर्मा, मनजीत सिंह, राजेश क भिव दास नालागढ़ होग सुनील कुमार, विनय कुमार, सुरेन्द्र कुमार, श्याम लाल, शशि भूषण, अमित चौधरी धर्मपुर क्षेत्र श्री विरेन्द्र ठाकुर सुषमा देवी चमन लाल सरकाघाट क्षेत्र श्री दिपेन्द्र कुमार, अनिल कुमार, अमन कुमार, शिमलाना क्षेत्र सुनील कुमार विजय कुमार जोगिन्द्र नगर क्षेत्र श्री विनय कुमार, राजेन्द्र कुमार, अरविन्द्र कुमार, बलराम हेम राज हमीरपुर क्षेत्र, रमेश चन्द्र. वेद प्रकाश, जगदीश, राम कृष्ण, जितेन्द्र कुमार अर्जुन कुमार, भिमलाना क्षेत्र की पुनीत कुमार ऊना क्षेत्र, रणजीत सिंह, गौरव, नवीन ठाकुर सी० बी० ए० चण्डीगढ़ क्षेत्र, श्री जीवन सिंह, टेक, चन्द रामपुर क्षेत्र श्री कृपाल सिंह मानव सिंह संसार पुर क्षत्र, प्रेम वच्चर अक्षय कुमार, मोहर सिंह, प्रवीन कुमार कुछ विसंगति पर विचार क्षेत्र ने भाग लिया ।
आज कि इस बैठक में सर्व सहमती से विचार विमर्श कर यह निर्णय लिया है कि हर क्षेत्र में कन्डक्टर युनियन के चुनाव करवाए जाएं, हर क्षेत्र में कन्डक्टर युनियन एक से युक्त इस हस्ताक्षर अभियान की सत्या प्रति लिपि हर क्षेत्र के प्रधान प्रान्तिय हस्ताक्षर अभियान चलाऐगी जिस में पर स्पष्ट किया जाऐगा और सचिव को अगामी 24.07. 2023 की होने वाली बैठक में महा सचिव को सौंपनी सुनिश्चित करनी होगी !
09-07-2023 से हर क्षेत्र के परिचालक काले विले अपनी सेवाएं देंगें और दिनांक 24-07-2-28 को स्टेर एच. आर. टी. सी. कन्डक्टर यूनियन की बैठक कुल्लु क्षेत्र में अगामी रणनीति को लेकर तय कर की जाएंगी।

