विविध
भूपेंद्र कुमार मस्ताना वर्ष 2023 से 2026 हेतु जुब्बल खंड के प्रधान

आज दिनांक 29/06/2023 को जुब्बल में हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ (अधिकृत वीरेंद्र चौहान) का त्रिवार्षिक जुब्बल खंड का चुनाव ,चुनाव अधिकारी बलवान सिथटा व पर्यवेक्षक सतनाम खागटा की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

जिसमें भूपेंद्र कुमार मस्ताना को वर्ष 2023 से 2026 हेतु जुब्बल खंड का प्रधान सर्व सम्मति से चुना गया इस बैठक मैं जुब्बल खंड के सभी वर्गों के अध्यापकों ने भाग लिया।



