
हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ के प्रधान वीरेंद्र चौहान का कहना है कि उनकी याचिका पर न्यायालय ने लिया कड़ा संज्ञान

लिया है ।
हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ के वीरेंद्र प्रधान चौहान,महासचिव तिलक नायक के सांझा बयान के अनुसार
जो अजय कुमार टीजीटी नोंन मेडिकल गवर्नमेंट मिडिल स्कूल नंदागांव कंपलेक्स GSSS झंडुता जिला बिलासपुर के द्वारा एक सोशल मीडिया पर लैटर डाला गया है जिसमें ना तो ना तो इस अध्यापक का स्कूल का पता है और ना ही किसी के फोन नंबर है
यह तथाकथित स्वयंभू नेता अपने आप को कोऑर्डिनेशन कमिटी का अध्यक्ष बता रहा है जबकि हिमाचल गवर्नमेंट टीचर यूनियन के संविधान में इस तरह की ना तो कोई पोस्ट है ना ही ऐसा कोई प्रावधान है। किसी समय पहले यह अजय कुमार हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ के सदस्य हुआ करते थे लेकिन इनको अनुशासनहीनता के कारण संगठन से बाहर का रास्ता दिखाया गया है।
इनके पत्र को लेकर वीरेंद्र चौहान ने न्यायालय में याचिका दायर की थी जिसमें निम्नलिखित अध्यापकों को न्यायालय के आदेश SPI No 156/2024 CMA No 263124 के तहत नोटिस दिए गए हैं और 4 oct 2024 तक इनको जवाब देने के लिए कहा गया है और साथ ही माननीय न्यायालय ने इनको यह भी आदेश किए हैं कि ना तो यह इस तरह का कोई चुनाव करा पाएंगे ,ना ही संगठन का नाम और उसका नंबर उसकी रजिस्ट्रेशन संख्या, किसी भी प्रकार का कोई प्रयोग नहीं कर पाएंगे।
इन अध्यापकों में अजय कुमार टी जी टी के साथ नरेश महाजन प्रिंसिपल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नेरी नगर जिला शिमला , महावीर कैंथला मुख्याध्यापक राजकीय उच्च पाठशाला डाबरी जिला शिमला, कैलाश ठाकुर लेक्चर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला केयरकोटी जिला शिमला ,संजीव ठाकुर मुख्य अध्यापक राजकीय उच्च पाठशाला कनेरार जिला हमीरपुर, संजय ठाकुर टीजीटी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बनीखेत जिला चंबा, परशराम टीजीटी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मेहला जिला चंबा ,नरेश धीमान लेक्चर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रेहन जिला कांगड़ा, नरोत्तम वर्मा टीजीटी उच्च पाठशाला गुणी जिला सोलन, गुरमेल टीजीटी वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पंजेहरा जिला सोलन, यशवीर रणावत टीजीटी वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गालियां जिला बिलासपुर, हरदेव लेक्चर वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोलर जिला सिरमौर, जितेंद्र भारद्वाज प्रिंसिपल राजकीय वरिष्ठ आदर्श पाठशाला बॉयज नालागढ़ जिला सोलन को नोटिस भेज दिए गए हैं ।
इन स्वयंभू नेताओं ने 2023 में भी इस संगठन को तोड़ने की नाकाम कोशिश की थी 11 अक्टूबर 2023 को 23 लोगों पर एफ आई आर की गई थी और यह हाई कोर्ट से जमानत पर हैं।
मैं इन पथ भ्रमित शिक्षक साथियों को बता देना चाहता हूं कि हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ एक था, एक है और एक ही रहेगा और यह हमेशा एकजुट होकर सभी शिक्षक साथियों के सांझा मुद्दे हैं उनको सरकार और विभाग के समक्ष आदरणीय वीरेंद्र चौहान जी के नेतृत्व में हमेशा उठाता आया है और आगे भी उठाता रहेगा। इतिहास गवाह है आज तक जिसने भी हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ को तोड़ने की कोशिश की उनका इतिहास के पन्नों से नामोनिशान तक मिट गया।



