विविध
बच्चों को बताया नशे का दुष्प्रभाव

डॉ प्रवीण एस भाटिया Dy Medical SUPRINTENDENT IGMC SHIMLA जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रशासन तथा जिला शिमला के CHILD PROTECTION UNIT द्वारा आज एक दिन के AWARENESS कैंप में विशेष रूप से आमंत्रित थे।
उन्होंने बच्चों को नशे के दुष्प्रभावों, नशे से बचाव तथा नशा निवारण पर विस्तृत जानकारी दी। स्कूल स्टाफ, बच्चों व चाइल्ड प्रोटेक्शन यूनिट शिमला की Dr (Mrs) सरना ने डॉ प्रवीण एस भाटिया की सराहना की , और भविष्य में भी उनसे इस विषय पर सहयोग मांगा।




