पर्यावरण बचाने जल संवर्धन व संरक्षण जैसे विषयों पर संदेश दिया

राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर में आज प्रसिद्ध जादूगर सम्राट शंकर जूनियर ने अपने जादू की कला से विद्यार्थियों को दांतो तले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया इस अवसर पर
विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती राखी पंडित ने जादू की कला को संरक्षित करने और बढ़ावा देने के लिए सम्राट शंकर जूनियर की सराहना की तथा यह भी बताया कि जादू के यह शो विद्यार्थियों में जहां एक और इस शो के जरिए जादूगर सम्राट शंकर जूनियर ने जहां विद्यार्थियों का मनोरंजन किया वहीं पर्यावरण बचाने जल संवर्धन व संरक्षण जैसे विषयों पर भी संदेश दिया दर्शकों से भरे सभागार में विद्यार्थियों ने जादूगर की अलग-अलग प्रस्तुतियों पर तालियां बजाकर जादू की कला को सम्मान दिया इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्य श्रीमती निशा तोमर श्रीमती अनुपमा श्रीमती मनोरमा नेगी डॉ मुक्ता ठाकुर श्रीमतीअनुराधा श्रीमती पूनम चौहान श्रीमती अंजना श्री सत्य प्रकाश शर्मा श्री राजेश मोकटा डॉक्टर देशराज शर्मा श्री शिव देव व विद्यालय के मीडिया समन्वयक श्री रमन कुमार भी उपस्थित रहे।

