बड़ी खबर: दो फर्जी काल सैंटरों का भाण्डाफोड़
कुल्लू पुलिस को इस तरह मिली बड़ी सफलता
मौहल गांव जिला कुल्लू के रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस थाना भुन्तर में एक शिकायतपत्र प्रस्तुत किया था, जिसमें शिकायतकर्ता ने बतलाया था कि उसके साथ Insurance Policy के नाम पर Cyber fraud हुआ है । जिस पर पुलिस द्वारा अभियोग संख्या 202/2022 दिनांक 14.09.2022 अधीन धारा 420,120B,467,468,469, 471 IPC पुलिस थाना भुन्तर में दर्ज किया गया । साईबर ठगों द्वारा शिकायतकर्ता को अलग-अलग नम्बरों से फोन करके अलग-अलग बैंक खातों में रुपये जमा करवाने के लिए फर्जी काल आते थे, Cyber ठगों द्वारा शिकायतकर्ता से कुल 4.5 करोड़ रुपये की ठगी की गई । अभियोग के अन्वेषण के लिए पुलिस थाना भुन्तर व साईबर सैल कुल्लू जिला कुल्लू के कर्मचारियों की एक संयुक्त टीम का गठन किया गया ।
अभियोग के तकनीकी अन्वेषण में पाया गया कि उपरोक्त घटनाक्रम के तार दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश सहित कई अन्य राज्यों से जुड़े हैं । जिस पर प्रारम्भिक अन्वेषण के बाद उपरोक्त टीम ने दिल्ली जाकर अभियोग का अन्वेषण शुरू किया । उपरोक्त टीम ने नोएडा सैक्टर -01 और वैशाली नोएडा में दो अलग-अलग जगहों पर दबिश देकर दो फर्जी काल सैंटरों का भाण्डा फोड़ किया तथा जिस नम्बर से शिकायतकर्ता को फर्जी फोन काल्ज़ आते थे उसके साथ अन्य प्रकार के गैजैट्स बरामद किए गए ।
इस दबीश में तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है तथा उनसे गहनता से पूछताछ की जा रही है । जिनके नामः-
1
इन तीनों व्यक्तियों व फर्जी काँल सैन्टर में बरामद हुए गैजेट की सूची इस प्रकार से हैः-
01. कम्पयुटर = 01
02. प्रिन्टर = 02
03. पैन ड्राईव =01
04. लैपटाँप= 07
05. मोबाइल फोन= 26
06. आधार कार्ड = 02
07. वोटर कार्ड =03
08. पैन कार्ड =03
09. ए0 टी0 एम0 कार्ड =15
10. मोबाइल चार्जर =20
11. WLL फोन =04
12. चैक बुक= 09
13. पासबुक =05
14. स्वैप मशीन =02
15. वाई फाई राउटर =03
16. फर्म बोर्ड= 10
पुलिस द्वारा इन तीनो व्यक्तियों को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस अवैध कारोबार / गोरख धन्धे में और कौन-कौन व्यक्ति शामिल हैं । उपरोक्त तीनों व्यक्ति B. Tech. और M. Com. Qualified हैं । साईबर ठगों द्वारा हर रोज लोगों से बड़े स्तर पर ठगी की जा रही है । कुल्लू पुलिस आम जनता से निवेदन करती है कि इस तरह के साईबर अपराध से सचेत रहें ।




